scorecardresearch
 

Bigg Boss: पता चल गया, कौन है अली कुली की गर्लफ्रेंड

'बिग बॉस' के घर में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क चल रहा है और इस बार यह टास्क ऐप्स से जुड़ा है. आज अली लव ऐप चुनेगें जिसमें उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को डेट करने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

'बिग बॉस' के घर में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क चल रहा है और इस बार यह टास्क ऐप्स से जुड़ा है. घर के प्रत्येक सदस्य को अपने मनमुताबिक ऐप चुनने का मौका मिल रहा है, जिससे वे अपने पसंद का काम करवा सकता है. जैसे कल गौतम अपनी मां से मिले थे.

Advertisement

आज अली लव ऐप चुनेगें जिसमें उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को डेट करने का मौका मिलेगा. अली पूरे दिन काफी उत्साहित रहेंगे और घरवालों से पूछेंगे कि वे क्या पहनें. स्नैपडील में रोमांटिक सेटअप बनाया जाएगा. मजेदार डिनर भी वहां मौजूद रहेगा. गौरी घर के बाकी सदस्यों से भी मिलेंगी.

गौरी अली को बताएंगी कि घर में उन्हें किस तरह गलत समझा जा रहा है और जनता उनका मनोरंजन पसंद कर रही है. गौरी अली से कहेंगी कि वे जो हैं वैसे ही रहें और सही के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करें. वे कहेंगी कि वे जानती हैं वे लंबे समय तक घर में रहेंगे और वे विजेता भी हो सकते हैं. गौरी अली को डिंपी को लेकर चेतावनी देंगी और कहेंगी कि वे बहुत ही स्मार्ट प्लेयर हैं. अली इससे सहमत होंगे और उनकी बात पर अमल करने के लिए कहेंगे. खास यह कि अली के सॉफ्ट टॉय चुस्सू का नाम गौरी के निकनेम पर पड़ा है.

Advertisement
Advertisement