बिग बॉस के घर में एंडी एकमात्र ऐसे कन्टेस्टेंट हैं, जिन्हें हालात का शिकार बनाया जाता है. चाहे यह टास्क, तबादला या कप्तानी ही क्यों न हो, उन्हें वह कभी नहीं मिला, जो वे चाहते थे. उन्हें अकसर अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर करते हुए देखा गया है, यही नहीं गलत व्यवहार के लिए वे घर के सदस्यों से लड़ भी जाते हैं. लेकिन इस बार घर के सदस्यों ने कोड लैंग्वेज में नॉमिनेशंस की बात करके घर का सबसे अहम नियम तोड़ा है.
नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले, बिग बॉस ने घोषणा की कि सभी सदस्यों को नॉमिनेशन प्रक्रिया पर बात करने का दोषी पाया जाता है और वह भी कप्तान की मौजूदगी में. वे कुशाल से कहते हैं कि वे घर के ऐसे पांच सदस्यों के नाम लें, जिन्होंने इस तरह की बातचीत को आगे बढ़ाया और प्रोत्साहित किया. सजा यह है कि उन्हें सीधे नॉमिनेट किया जाएगा.
इन पांच में से एक नाम ऐसा भी लेने के लिए कहा जाता है, जिसने नॉमिनेशन की प्रक्रिया पर सबसे ज्यादा बात की हो. कुछ देर बाद, कुशाल और घर के बाकी सदस्य एंडी को चुनते हैं. बिग बॉस घोषणा करते हैं कि अगली घोषणा के बाद उन्हें घर छोड़ना होगा.
एंडी इससे काफी खफा हो जाते हैं, और कहते हैं कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है. हर कोई शुरू से उन्हें ही टारगेट कर रहा है और उनके दोस्तों तक ने उनको बचाने में मदद नहीं की. एंडी ने प्रत्युषा के व्यवहार के लिए भी उनकी आलोचना की. वे कहते हैं कि वे इस शो के हिसाब से अभी काफी कम उम्र की हैं. वे अपना बैग पैक करके बिग बॉस की घोषणा का इंतजार करते हैं. क्या एंडी चले जाएंगे?