scorecardresearch
 

BIGG BOSS के घर से अपूर्व की छुट्टी, सलमान ने गौहर को फटकारा पर एली पर हुए फ्लैट

बिग बॉस के घर में एंडी और सोफिया हयात की वापसी हो चुकी है. गौहर घर में पहले ही आ चुकी थीं. बदस्तूर उनके अंदर आग बरकरार है. उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर बातें कीं. अपूर्व घर से बाहर हो गए हैं. वैसे भी शो में उनके होने या न होने से कोई खास फर्क भी नहीं पड़ रहा था.

Advertisement
X
Bigg Boss के घर से अपूर्व की छुट्टी
Bigg Boss के घर से अपूर्व की छुट्टी

बिग बॉस के घर में एंडी और सोफिया हयात की वापसी हो चुकी है. गौहर घर में पहले ही आ चुकी थीं. बदस्तूर उनके अंदर आग बरकरार है. उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर बातें कीं. अपूर्व घर से बाहर हो गए हैं. वैसे भी शो में उनके होने या न होने से कोई खास फर्क भी नहीं पड़ रहा था.

Advertisement

सलमान और एंकरिंग, गौहर को फटकार
सलमान ने कहा कि मुझे चार साल हो गए एंकरिंग करते हुए. अब आप लोग बताओ कि मुझे क्या करना है. घर में साइड लेने पर भी वे बोले. संग्राम से घर से बाहर की बात करने पर सलमान खान ने गौहर की खबर ली. कुशाल के मामले पर सलमान ने गौहर की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि वे उनके लिए घर से बेघर हो गईं. वह स्टैंड सही नहीं था. सलमान ने कहा कि अगर मैं एक बार स्टैंड लेता और मेरा स्टैंड सही होता तो मैं कभी वापस नहीं आता. बेशक यह सलमान ने गौहर को जोर का झटका दिया था.

सलमान ने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि ज्यादा हो गया है, तो बाहर हो जाइए. इस दौरान कुशाल के लिए गौहर का दर्द जाग गया. सलमान ने एंडी से कहा कि आपका सबसे पहला टारगेट मैं था. मैंने आपको समझाया भी. लेकिन आप नहीं माने. उन्होंने अपूर्व को भी आड़े हाथ लिया.

Advertisement

एली ने जीता सलमान का मन
एली ने गाना गाया और सलमान खान मुस्कराते रह गए. गाना था, तेरे बिना जिया जाए न...सलमान की मुस्कराहट देखते ही बनती थी. उसके बाद वह इस कद्र मुस्कराए कि घर के सभी लोग ने उनसे खूब मस्ती ली. सलमान ने माना कि अब इसे इश्यू बना लिया जाएगा और उन्होंने एली के लिए तालियां भी बजाईं.

Advertisement
Advertisement