बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई ने दर्शकों को चौंका दिया है क्योंकि किसी को लड़ाई इस हद तक जाने की उम्मीद ही नहीं थी. इस लड़ाई के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के स्वभाव पर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं. जबकि एक बड़ा तबका सिद्धार्थ शुक्ला के बचाव में भी खड़ा हुआ है.
अब इस लड़ाई पर रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान के घर से प्रतिक्रिया आई है. स्पॉटबॉय ने जब अरहान के पिता को फोन मिलाया तो फोन किसी महिला ने उठाया. फोन उठाने वाली महिला ने अरहान खान की सफाई पेश की. महिला से जब अरहान के सिद्धार्थ पर एसिड फेंकने वाले कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, आपने वो क्यों नहीं देखा कि सिद्धार्थ शुक्ला ने पहले अरहान खान की शर्ट फाड़ दी थी? आप सिर्फ अरहान के एसिड फेंकने वाले कमेंट को क्यों देख रहे हो? कोई सिद्धार्थ को अरहान की शर्ट फाड़ने पर कुछ नहीं कह रहा है.
सिद्धार्थ पर क्या बोला अरहान का परिवार-
हालांकि जब महिला से उसकी पहचान पूछी गई तो उसने बताने से मना कर दिया. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए महिला ने कहा, आपने ये क्यों नहीं देखा कि सिद्धार्थ शुक्ला ने कई आपत्तिजनक चीजें बोली थीं. सिद्धार्थ ने रश्मि को बहुत गलत बोला था. ये कोई कैसे कह सकता है कि मैंने तुझे घर बुलाना बंद कर दिया.
सोमवार को वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान के जाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला काफी एग्रेशन में दिखे. शहनाज गिल से बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने अरहान के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया. सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- मेरा अरहान पर दिमाग सटक रहा है. उसने मुझपर चाय क्यों फेंकी? मैंने जो किया वो कम किया है. मैं उसको यहां फेंक देता. रश्मि-अरहान मेरे ऊपर चाय फेंकेंगे, मेरे कैरेक्टर पर बोलेंगे, बार बार गर्ल कार्ड खेलेंगे, तो मैं क्यों सुनूंगा?