बिग बॉस के घर में यह हफ्ता जोड़ियां टूटने का हफ्ता साबित हो रहा है. बुधवार को कुशाल और गौहर का साथ छूट गया था. शनिवार को अरमान घर से बाहर हो गए जिसके बाद उनकी करीबी तनिषा घर में अकेली पड़ गई हैं.
शनिवार को एंडी, गौहर, अरमान और तनिषा घर से बाहर निकाले जाने के लिए नॉमिनेटेड थे. शुरू में एंडी और गौहर बच गए लेकिन प्रेमी जोड़ा अरमान और तनिषा आखिरी दो में आ गए. आखिर में वही हुआ जो गौहर के साथ हुआ था. अरमान घर से बाहर हो गए. फिनाले से पहले वाले हफ्ते में उनका तनिषा से अलग होना वाकई खेल का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है.
अरमान का बिग बॉस के घर का सफर काफी विवादों से भरा रहा. वे अपनी गर्ममिजाजी के लिए जाने गए औऱ अकसर घर में हंगामे की वजह बने. हाल ही में सोफिया हयात ने अरमान के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. अरमान के चले जाने से अब तनिषा के आने वाले दिन कैसे रहते हैं, देखना दिलचस्प होगा.