scorecardresearch
 

Bigg Boss: अरमान ने खोया आपा, घर के सदस्यों ने किया उनका बायकॉट

बिग बॉस के घर में ऐसा कई बार हुआ है, जब अरमान ने घर के दूसरे सदस्यों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है. आज भी वे गुस्से में कुछ ऐसा ही करेंगे, जिसके बाद घर के लोग उनसे दूरी बना लेंगे.

Advertisement
X
अरमान कोहली
अरमान कोहली

बिग बॉस के घर में ऐसा कई बार हुआ है, जब अरमान ने घर के दूसरे सदस्यों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है. कुशाल और एंडी से उनकी लड़ाई के बाद से लोग उन्हें नापसंद करने लगे हैं और उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद अरमान के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है और उनका गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

Advertisement

हफ्ते के लग्जरी बजट के दौरान, अरमान समेत घर के कुछ चुनिंदा सदस्यों को बॉक्स में बैठने के लिए कहा जाता है और टास्क के आखिर तक उसमें रहना होता है. उस बॉक्स से बाहर रहने वाले लोग उनका ध्यान बंटाने के लिए हंगामा कर सकते हैं. जब घर के सदस्य अरमान के बॉक्स पर हाथ मारकर उनको तंग करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो अरमान अपना आपा खो बैठते हैं और गलती से चोट एली के सिर पर लग जाती है.

सब इसका दोष उनके सिर मढ़ने लगते हैं. अरमान इस बात को झेल नहीं पाते और बॉक्स से बाहर आ जाते हैं. वे सभी के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं और कहते हैं कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है.

जब काम्या बीच में दखल देती हैं तो अरमान उन्हें भी नहीं छोड़ते. फिर वे कुशाल और आसिफ से भी लड़ने लगते हैं और अपूर्वा उन्हें शांत कराने की कोशिश करते हैं. सब बेकार जाता है. अरमान का आक्रामक रवैया देखकर, सब उनका बायकॉट करने का फैसला लेते हैं.

Advertisement
Advertisement