scorecardresearch
 

Bigg Boss: अरमान आएंगे घर, खुशी से रो पड़ेंगी तनिषा

उस समय सब हैरत में रह गए थे, जब सलमान खान ने अरमान कोहली को उनसे उनका बैग पैक करने के लिए कहा था, लेकिन घर वाले इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होने वाला है. आज अरमान की घर में वापसी हो जाएगी.

Advertisement
X
अरमान कोहली
अरमान कोहली

Advertisement
उस समय सब हैरत में रह गए थे, जब सलमान खान ने अरमान कोहली को उनसे उनका बैग पैक करने के लिए कहा था, लेकिन घर वाले इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होने वाला है.

अरमान को सिर्फ बोनस रूम में ले जाया गया है. अरमान को यहां सारी सुविधाओं के साथ ही घर के अंदर देखने का भी मौका मिला. जहां हर किसी ने अरमान के घर से जाने को पचा लिया, वहीं तनिषा ही एकमात्र ऐसी थीं, जिन्हें यह बात हजम नहीं हो रही थी. तनिषा और अरमान एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके थे, लेकिन जब अरमान को घर से जाने के लिए कहा गया तो तनिषा एकदम सकते में रह गई थी.

आज नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान बिग बॉस अरमान को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं, और उनसे दो नाम नॉमिनेट करने के लिए कहते हैं. इसके बाद उन्हें वापस घर में जाने के लिए कहा जाता है. जैसे ही वे कन्फेशन रूम से बाहर आते हैं और कहते हैं कि देखो कौन आया है, तनिषा को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता है, और वे उनसे लिपट जाती हैं. वे खुशी से इतनी दीवानी हो जाती हैं कि उनके आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़ते हैं.

Advertisement

जहां तनिषा, संग्राम और एंडी अरमान के आने से खुश हो जाते हैं वहीं एजाज, गौहर औऱ कुशाल इतने खुश नहीं दिखते. अरमान तनिषा से कहते हैं कि उन्हें इनसे दूर रहने का एहसास समझ में आया है और सिर्फ एंडी और संग्राम ही जेनुइन हैं और सच्चे दोस्त हैं. बाकी सब दोगुले हैं, खासकर एजाज.

Advertisement
Advertisement