scorecardresearch
 

Bigg Boss: आर्य ने कहा, मुझे और पुनीत को करो घर से बाहर

'बिग बॉस' के घर में आने वाला हर दिन कुछ हंगामा लेकर ही आता है. आज 'बिग बॉस' के घर में पुनीत इस्सर की वापसी हो गई है, और वे इस बार पिंजरे में बंद नजर आएंगे. इस बार उनका इरादा खुलकर खेलने का है, और वे घर के कई सदस्यों के राज का पर्दाफाश करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

'बिग बॉस' के घर में आने वाला हर दिन कुछ हंगामा लेकर ही आता है. आज 'बिग बॉस' के घर में पुनीत इस्सर की वापसी हो गई है, और वे इस बार पिंजरे में बंद नजर आएंगे. इस बार उनका इरादा खुलकर खेलने का है, और वे घर के कई सदस्यों के राज का पर्दाफाश करते नजर आएंगे.

Advertisement

पुनीत के वापस आने के बाद आर्य को सबसे बड़ा झटका लगेगा. पुनीत आर्य से कहेंगे कि जब उनके और आर्य की शो शुरू से पहले की रणनीति का पर्दाफाश हो चुका था. उस समय उन दोनों को घर से बाहर नहीं किया गया तो उन्हें बाहर क्यों किया जाए. हालांकि उनका उद्देश्य आर्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं होगा.

आर्य 'बिग बॉस' से बात करने के लिए कन्फेशन रूम में जाएंगे. आर्य 'बिग बॉस' से कहेंगे कि वे घर से दो लोगों को बाहर निकाले जाने का अनुरोध करते हैं. एक तो पुनीत और दूसरे वे खुद. आर्य कहेंगी कि हां मैंने गलती है और उसे भी पुनीत की तरह सजा देते हुए घर से बाहर कर देना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement