हर बार की तरह बिग बॉस का ये सीजन भी अपने-आप में बिल्कुल अलग है. घर में इस बार भी कई जोड़ियां बनी है. ये जोड़ियां टास्क से लेकर घर तक एक-दूसरे का साथ देती रही हैं. कुछ कंटेस्टेंट अपने लव अफेयर के चलते भी इस सीजन में काफी प्रचलित हुए हैं.
अपने लव अफेयर के फेमस हुए एक ऐसे ही कंटेस्टेंट का नाम है आसिम रियाज. आसिम रियाज का हिमांशी खुराना के साथ लव अफेयर काफी चर्चा में रहा है. आसिम ने शो में हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज तक भी कर दिया था, लेकिन हिमांशी ने इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि आसिम स्वयंवर कर सकते हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी कुछ ऐसे ही हिंट दिए थे.
Bigg Boss: 19वें हफ्ते में नो एविक्शन का ट्विस्ट, फिनाले वीक में 7 घरवालों की होगी एंट्री!
अब आसिम रियाज के भाई उमर रियाज ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. उमर रियाज ने ऐसी सभी खबरों को फर्जी बताया है. उमर ने ट्वीट किया, 'आसिम रियाज के स्वयंवर करने की कोई खबर नहीं है और मैं कभी भी ऐसा करने के लिए अप्रोच नहीं करूंगा. फेक न्यूज.'Bigg Boss:सिद्धार्थ-आरती के बीच भयंकर लड़ाई, गाली-गलोच तक आई नौबतThere is no news of #Asim doing svayamwar and i have not been approached for it. Fake news !🚨#AsimRiazForTheWin
— umar riaz (@realumarriaz) February 10, 2020
एक ऐसा ही शहनाज गिल के आने की भी खबरें तेज थीं. कहा जा रहा था कि चैनल ने शहनाज गिल को लेकर भी एक शो लाने की तैयारी की थी, लेकिन उनके भाई शहबाज ने साफ मना कर दिया था. हालांकि ये बिग बॉस के बाद ही शुरू करने की तैयारी की गई थी, लेकिन उनके भाई ने इससे साफ मना कर दिया है. खैर दर्शक शहनाज गिल को टीवी पर देखना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल उनके भाई ने ऐसे शो के लिए मना कर दिया है.