बिग बॉस ने घर के राशन को समेट दिया है और घर के सदस्यों को सिर्फ दाल चावल मिलेंगे. बिग बॉस लग्जरी बजट टास्क के तहत बब्बर बनाम लांबा का खेल खेलते हैं. घर के सदस्यों को दो टीमों में बांट दिया जाता है. लांबा परिवार की मुखिया मिनीषा लांबा होती हैं तो बब्बर परिवार की कमान आर्य बब्बर के हाथो में होती है. सोनाली और उपेन से कहा जाता है कि वे प्रेमी युगल की तरह पेश आएं और बिग बॉस के पांच टास्क को पूरा करें.
खेल में मोड़ लाते हुए बिग बॉस लांबा परिवार से कहते हैं कि वे इस प्रेमी युगल का साथ दें जबकि बब्बर परिवार को इस टास्क को रोकने के लिए कहा जाता है. इस टास्क के तहत पहले उपेन को सोनाली को रोमांटिक डेट पर ले जाना होता है, जिसमें पहले उन्हें पूल में बॉल डांस करना होता है. फिर उपेन और सोनाली से कहा जाता है कि उन्हें खुद को 10 मिनट के लिए रेस्टरूम में बंद करना होगा. सोनाली हल्दी वाला दूध उपेन के लिए बनाती है और जो उन्हें उपेन को सोते समय देना होगा. बब्बर परिवार को कंगन दिए गए हैं जिनकी उन्हें रक्षा करनी है जबकि लांबा परिवार को वे कंगना चुराने हैं. ये सोनाली को पहनाने हैं. उसके बाद ही टास्क पूरा होगा.
बिग बॉस ने टास्क के दौरान व्यवहार के कोई कायदे नहीं बनाए हैं इसलिए सब धक्कामुक्की की शिकायत करने लगते हैं. आर्य बाथरूम का दरवाजा तोड़ देता है. पुनित इस्सर गुस्से में गार्डन एरिया में पड़ी मेज को लात मार देते हैं जिसकी वजह से उपेन और सोनाली के लिए लांबा परिवार की ओर से तैयार खाना बर्बाद हो जाता है. करिश्मा और सोनी भी सारी हदें लांघ जाती हैं और दीपशिखा को धक्का दे दती हैं.
इन सबके बीच नताशा टूट जाती हैं और बिग बॉस से घर जाने का अनुरोध करती हैं. बिग बॉस उसे समझाते है और फिर लांबा परिवार अपने सारे टास्क पूरे कर लेता है. यह बिग बॉस के घर की खासियत है कि टास्क मिलने पर ही इसके सदस्यों के असली चेहरे सामने आते हैं.