scorecardresearch
 

BIGG BOSS: पुनीश के साथ इंटीमेसी पर बोलीं बंदगी- कोई पछतावा नहीं

बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद बंदगी ने पुनीश के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरा प्यार सच्चा है. मुझे कोई शिकायत नहीं है अगर घर के अंदर हुए हमारे रोमांस की वजह से मुझे शो से बाहर होना पड़ा है.

Advertisement
X
बंदगी कालरा
बंदगी कालरा

Advertisement

बिग बॉस के घर से रविवार को दिल्ली की बंदगी कालरा आउट हो गई हैं. घर से निकलते वक्त उनके और पुनीश शर्मा के बीच अकेले में बातचीत हुई. होस्ट सलमान खान ने इस लवबर्ड को घर में बिताए उनके लम्हों का एक वीडियो दिखाया. इस दौरान पुनीश-बंदगी बहुत रोए. लेकिन आखिरकार उन्हें पुनीश को बाय कहकर शो को अलविदा कहना पड़ा.

घर से निकलने के बाद बंदगी ने कहा कि उन्हें बिल्कुल को उम्मीद नहीं थी कि वो लव त्यागी के अपोजिट शो से बाहर हो जाएंगी. उनके मुताबिक लव शो में रहना डिजर्व नहीं करता है. बंदगी ने कहा, मुझे गर्व है कि मैं शो में अपने बलबूते रही. पुनीश और मैंने बिना किसी के सपोर्ट के गेम खेला और दूर तक आए.

सलमान की नजर में ये बिग बॉस के सबसे बड़े विलेन, हो सकते हैं बाहर

Advertisement

पुनीश से सच्चा प्यार- बंदगी

पुनीश के साथ रिलेशन पर बोलते हुए बंदगी ने कहा, मेरा प्यार सच्चा है. मुझे कोई शिकायत नहीं है अगर घर के अंदर हुए हमारे रोमांस की वजह से मुझे शो से बाहर होना पड़ा है. घर में पुनीश और मेरे बीच जो भी हुआ उसपर मुझे पछतावा नहीं है. मैं ये नहीं कहूंगी कि यह सही था. लेकिन ये जरूर कहूंगी कि यह सब इमोशन के दौरान हुआ.

शो के बाद भी रहेगा रिश्ता- बंदगी

बंदगी ने अपने लव रिलेशन को आगे तक ले जाने की बात कही. उन्होंने कहा, मैं पुनीश के साथ अपना रिश्ता शो के बाद भी जारी रखूंगी. मैं उसका इंतजार करूंगी. मैं चाहती हूं कि पुनीश शो जीतकर वापस आए.

Bigg Boss: सलमान का लाई डिटेक्टर टेस्ट, कटरीना ने पूछे सवाल

मुझसे जुड़ी सारी खबरें गलत- बंदगी

खुद से जुड़ी तमाम खबरों पर बंदगी ने कहा, सारी खबरें अफवाह हैं. मेरे पिता सही सलामत और स्वस्थ हैं. मेरे पिता से बढ़कर नहीं है कोई शो. अगर मेरे पापा अस्वस्थ होते तो बिग बॉस के मेकर्स मुझे बताते. जहां तक डेनिस नागपाल की बात है, शो में आने से पहले मैंने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था. मेरे मकान मालिक ने भी मुझे घर से बाहर नहीं निकाला है. मुझसे जुड़ा हर इंसाना मेरा स्वागत करने के लिए उत्साहित है.

Advertisement

पुनीश नहीं तो विकास और शिल्पा जीते

बंदगी ने शो के विजेता पर बोलते हुए कहा, मैं चाहूंगी कि पुनीश अच्छा खेले और शो जीते. अगर वह नहीं जीतता तो विकास और शिल्पा शो के विनर बनने के काबिल हैं.

Advertisement
Advertisement