scorecardresearch
 

Bigg Boss: भारती को इंप्रेस करने के लिए एली ने किया बेली डांस

बिग बॉस के घर में इन दिनों त्योहारों की धूम है.  कल सलमान खान आए थे घर में तो आज कॉमेडियन भारती तोहफों के साथ घर में मौज-मस्ती का माहौल बनाएंगी.

Advertisement
X
बिग बॉस के घर में प्रतिभागी
बिग बॉस के घर में प्रतिभागी

बिग बॉस के घर में दीवाली का जश्न चल रहा है. कल सलमान खान ने घर में पूजा की थी और वे घर में गए थे. आज दीवाली के तोहफों के साथ कॉमेडियन भारती आएंगी.

Advertisement


भारती बताती हैं कि वे यह उपहार उनके घरवालों की ओर से लाई हैं. लेकिन यह तोहफे उन्हें एक शर्त पर मिलेंगे. भारती उन्हें बताती हैं कि उन्हें इम्प्रेस करने के लिए हर किसी को कुछ न कुछ करना होगा.

एली बैले डांस करती हैं, अरमान रोमियो टाइप का किरदार करते हैं और भारती के साथ रोमांटिक सीन करते हैं. हर कोई भारती को इम्प्रेस करने की कोशिश करता है.

घाघरा वाया आगरा पर एंडी का डांस सबको हैरत में डाल देता है. भारती बाद में सबको तोहफे दे देती हैं. अपने घरवालों के साथ न होने पर उनके तोहफों से ही उनके साथ होने का एहसास पाते हैं.

यही नहीं, आज बिग बॉस के घर में कॉमेडी और डांस का भरपूर धमाल रहने वाला है. झलक दिखला जा में अपने जलवे दिखा चुकीं लॉनेर गॉतलिब भी घर में अपने जौहर दिखाएंगी. वे आओ हुजूर और जादू की झप्पी गानों पर डांस करेंगी.

Advertisement

भारती के अलावा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की दादी (अली असगर) और पलक (कीकू) भी घर में आएंगे. दादी एक झटके में संग्राम के साथ कनेक्ट कर लेंगी. दादी और पलक खूब चुटकुले सुनाएंगी. गरमागर्मी जारी रहती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement