scorecardresearch
 

बिग बॉस में आया बड़ा ट्विस्ट, इस वजह से घर से बाहर हुए सिद्धार्थ शुक्ला!

बिग बॉस सीजन 13 के सबसे चर्चित चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर हो गए हैं. ये खबर सामने आते ही फैंस काफी निराश हैं. जाने क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस का सीजन 13 कई मायनों में सुपरहिट साबित हो रहा है और रोजाना कोई ना कोई नया विवाद शो को और मजेदार बना रहा है. शो में सभी सदस्य बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. लेकिन  हमेशा सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस में एक एग्रेसिव गेम खेलने के लिए जाने जाते हैं और  घर में उनकी किसी ना किसी से तू-तू मैं मैं तो हो ही जाती है. लेकिन अब खबर आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर होने वाले हैं. जी हां, बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस खबरी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर भेजा गया है.

View this post on Instagram

Not paras As Per Sources bigg boss sent Shukla out of the house due to medical attention Reason: typhoid he is "SICK" #NotConfirmed yet waiting for confirmation #Biggboss13 #BB13 #biggbosskhabri

Advertisement

A post shared by Biggbosskhabri ⚡ (@biggbosskhabri) on

दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला की सेहत कुछ ठीक नहीं चल रही है. उन्हें टाइफाइड की शिकायत बताई जा रही है. इसी को देखते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को इलाज के लिए घर से बाहर जाना पड़ सकता है. इससे पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी को चोट लगने के चलते शो से बाहर होना पड़ा था.

शो की बात करें तो बीतों दिनों बिग बॉस हाउस में कई नए ट्विस्ट देखने को मिले हैं. शो में शेफाली बग्गा, मधुरिमा तुली और अरहान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की घर में एंट्री हो सकती हैं. वो बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर जुड़ेंगे.

याद दिला दें बिग बॉस के 11वें सीजन में विकास गुप्ता काफी चर्चा में रहे थे. शो में उनकी शिल्पा शिंदे के साथ तीखी नोक-झोक खूब पसंद की गई थी. फैंस उनके खेलने के स्टाइल के भी कायल थे और उन्हें मास्टमाइंड का दर्जा दिया गया था. विकास के बिग बॉस 13 के जुड़ने की खबर जब से सामने आई है, दर्शकों में ये जानने का काफी उत्साह है कि विकास किस तरीके से यहां गेम बदल देते हैं या किन कंटेस्टेंट का गेम बिगाड़ते हैं.

Advertisement

बताते चले बिग बॉस का सीजन 13 हर मायने में सफल हुआ है. शो को अच्छी खासी टीआरपी भी मिल रही है. इसी के चलते शो को 5 हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया गया है.

Advertisement
Advertisement