टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 में फिनाले की जंग छिड़ गई है. शो को टेलीकास्ट हुए 1 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. शो में फिनाले में पहुंचने की जंग जारी है. इसके लिए वीआईपी जोन बनाया गया है. इसमें एंट्री पाने वाला सदस्य ही फिनाले में जाने का हकदार होगा.
बिग बॉस में होने वाला है बड़ा धमाका
अपकमिंग वीकेंड का वार में बड़ा धमाका होने वाला है. बहुत जल्द फैंस को शो के टॉप 5 कंटेंडर्स मिल जाएंगे. इसकी अनाउंसमेंट होस्ट सलमान खान शो के नए प्रोमो में कर रहे हैं. सलमान खान ने ऐलान किया कि अगले 48 घंटों में पता चल जाएगा कि कौन है इस सीजन के टॉप-5 सदस्य, बाकी सब घर से बाहर. सलमान की बातों से मेगा एविक्शन का इशारा मिल रहा है.
सफाईकर्मी थे सुनील शेट्टी के पिता, भावुक हुए एक्टर, बोले 'जो भी किया कभी शर्म नहीं की'
सलमान खान की इस अनाउंसमेंट ने गेम को और भी रोचक बना दिया है. इससे साफ कि शो में बड़ा उलटफेर होने वाला है. फैंस को इंतजार रहेगा उन खिलाड़ियों के बारे में जानने का, जो टॉप 5 में अपनी जगह बनाएंगे. फिलहाल वीआईपी जोन में निशांत भट्ट, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और विशाल कोटियन हैं.
दिल्ली के लाजपत नगर में दिखे आलिया भट्ट-रणवीर सिंह, फैंस हुए खुशी से पागल, VIDEO
वीकेंड का वार में तीन वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों की एंट्री को दिखाया जाएगा. रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्ची, अभिजीत बिचुकले बीबी15 के नए खिलाड़ी होंगे. सबसे खास बात है कि ये तीनों खिलाड़ी बिग बॉस गेम को पहले जी चुके हैं. रश्मि और देवोलीना सीजन 13 का हिस्सा थे. वहीं अभिजीत बीबी मराठी 2 में नजर आए थे.