कैसा हो जब आपको अपने फेवरेट बिग बॉस सेलेब्स को एकसाथ देखने का मौका मिले? आपका तो दिन ही बन जाएगा. तो हमने आपका दिन बना दिया साचिए. क्योंकि बिग बॉस 14 और 15 के मोस्ट ट्रेडिंग सेलेब्स एक एड के लिए साथ आए हैं.
बिग बॉस सेलेब्स एड में दिखे साथ
करण कुंद्रा, रुबीना दिलैक, उमर रियाज और निशांत भट्ट एक विज्ञापन के लिए साथ आए हैं. चारों को साथ में स्क्रीन शेयर करते देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं. एड में चारों होली सेलिब्रेट करते दिखे. वीडियो में दिखाया है होली पार्टी चल रही है. वहां करण कुंद्रा बैठे हैं और अपने मोबाइल में बिजी हैं. करण कुंद्रा को रंग लगाने और होली विश करने उनके दोस्त उमर रियाज और निशांत भट्ट आते हैं. लेकिन करण उन्हें डांटकर भगा देते हैं.
The Kapil Sharma Show में Bachchan Pandey का प्रमोशन, हंसी का रंग जमाएंगे अक्षय कुमार
Holi Special ad - Karan Kundrra, Umar Riaz, Nishant Bhat and Rubina Dilaikpic.twitter.com/l3FznC9khd
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) March 11, 2022
बीबी सितारों के साथ होली का जश्न
फिर होली की थाल अपने हाथ में लेकर जाती रुबीना दिलैक को करण कुंद्रा रोककर हैप्पी होली विश करते हैं. रुबीना भी उन्हें होली विश करते हुए गाल पर रंग लगाती हैं. तभी करण देखते हैं कि पीछे उनके दोस्त उमर और निशांत खड़े हैं. ये देख कर उनकी बोलती बंद हो जाती है. होली की मस्ती और खुशियों को दिखाता ये एड फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
Pooja Bhatt को पसंद आई बहन Alia Bhatt की गंगूबाई? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
चारों सेलेब्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उमर रियाज और रुबीना दिलैक की हो रही है. दोनों को साथ में देख उनके फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है. वे उमर को किंग और रुबीना का क्वीन का टैग देते हुए उनकी साथ में तस्वीरें वायरल कर रहे हैं. ऑल व्हाइट ट्रैडिशनल लुक में उमर और रुबीना की तारीफ जितनी की जाए कम है.
अगर आपने अभी तक इस एड को नहीं देखा तो जरूर देखें.