बिग बॉस के फिनाले वीक में मिड एलिमिनेशन राउंड में शो के सबसे एंटरटेनर बताए जाने वाले आकाश ददलानी घर से बेघर हो गए हैं. कॉमनर बनकर एंट्री लेने वाले आकाश घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे. खबरों के मुताबिक आकाश घर से बेघर हो जाएंगे. इसी के साथ बिग बॉस को टॉप 4 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं जिसमें तीन सेलिब्रेटी के बीच में पुनीश शर्मा अकेले कॉमनर बचे हैं.
फिनाले वीक के मिड एलिमिनेश राउंड में आकाश ददलानी घर से बेघर हो गए हैं और अब बिग बॉस के घर में सिर्फ चार कंटेस्टेंट बचे हैं. आकाश पिछले कई दिनों से घर में सबका सिरदर्द बन चुके थे. इसी के साथ फैंस के बीच में भी उनकी इमेज डाउॅन हो गई थी.
जब Bigg Boss के विनर बन गए आकाश ददलानी, घर में हुआ जमकर घमासान
Mid-week elimination mein kaun hoga ghar se beghar? Jaaniye aaj raat 10:30 PM on #BB11. pic.twitter.com/5MDjKgHKTO
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2018
घर में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में शिल्पा शिंदे अभी बनी हुई हैं. शिल्पा ने लाइव वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट जीतकर टॉप पोजिशन हासिल की. वहीं घर में सेलिब्रेटी के तौर पर एंट्री लेने वाली हिना खान ने भी काफी अच्छा गेम खेला और वो नंबर दो की पोजिशन पर कब्जा जमाए हुए हैं. लाइव वोटिंग में हिना को 446 वोट्स मिले थे.
The results of this season's last nominations will be announced tonight! Find out who will get evicted, tonight at 10:30 PM. #BB11https://t.co/sWfllia2QX pic.twitter.com/O2fYUeU5GF
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2018
विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री का काफी सपोर्ट मिल रहा है और उनके फैंस भी उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. अब देखना ये है कि वो टॉप थ्री में जगह बना पाते हैं या नहीं. लाइव वोटिंग में 428 वोट्स के साथ विकास को तीसरे नंबर की पोजिशन मिली थी. वहीं घर में कॉमनर बनकर एंट्री लेने वाले पुनीश शर्मा टॉप 4 कंटेस्टेंट में पहुंच जाएंगे किसी ने भी नहीं सोचा था लेकिन पुनीश ने ये कर दिखाया है.
विकास को बनाना चाहती हैं कप्तान! बिग बॉस के घर में जमकर नाचीं शिल्पा शिंदे
वहीं पिछले हफ्ते घर से बाहर हुए लव त्यागी पर लाइव वोटिंग की गिनती में गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे. लव को 293 वोट मिले थे जिसे उन्होंने 393 बताया. पुनीश और विकास गुप्ता ने उनके वोट काउंट किया तो इस बात पता चला. विकास ने कहा इसी लिए बिग बॉस ने लोगों की वोट वाली टोकरी नहीं हटवाई थी. हालांकि हिना खान ने बचाव किया कि गलती से ऐसा हो गया होगा. लेकिन विकास ने कहा कि गलती से 100 वोट का हेर फेर नहीं होता.