scorecardresearch
 

मारपीट के बाद अरमान की गर्लफ्रेंड ने किया था ब्रेकअप, अब हटवाया टैटू

अरमान कोहली से ब्रेकअप के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने अपने हाथ से एक्टर के नाम का टैटू हटवा दिया है.

Advertisement
X
अरमान कोहली, नीरू रंधावा
अरमान कोहली, नीरू रंधावा

Advertisement

पिछले दिनों अरमान कोहली पर अपनी लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा से मारपीट करने का आरोप लगा था. जिसके बाद अरमान पर FIR दर्ज हुई थी. कई दिनों तक फरार रहने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. नीरू ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली थी. लेकिन उन्होंने अरमान कोहली से ब्रेकअप कर लिया था. अब दोनों साथ नहीं हैं, लेकिन नीरू के हाथ में अरमान के नाम का टैटू उनके जहन में कड़वी यादें ताजा कर रहा था.

इससे निजात पाने के लिए नीरू ने आखिरकार वो टैटू हटवा दिया. नीरू रंधावा नाम से बने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है. जिसमें कैप्शन में लिखा- “Tattoo out.... Free officially”.

काजोल की बहन तनीषा को भी पीटते थे अरमान कोहली

अरमान से ब्रेकअप के बाद नीरू रंधावा सबसे पहले उनके नाम का टैटू ही हटवाना चाहती थीं. बता दें, अरमान की गिरफ्तारी के 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी.  अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने मजिस्ट्रेट प्रगति येरलेकर को बताया कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर केस सेटल कर लिया गया है.

Advertisement

Waiting is a sign of true love and patience. Everyone can say I love you but not everyone can wait and prove its true. When you love someone from the bottom of your heart nothing matters. #monday #thoughts #love #your #work #yourself #love #someone #truly #is #blessing #beautiful #hair #student @uzmarafiqhairstylist #teaching #amazing #hair #dress #black #versace #stylist #neerurandhawa @neeru.randhawa #love #mywork

A post shared by Neeru Randhawa (@neeru.randhawa) on

अरमान कोहली के ख‍िलाफ क्यों लिया नीरू रंधावा ने केस वापस, बताई वजह

बताते चलें कि अरमान कोहली हमेशा से ही विवादों में रहते हैं. नीरू से पहले अरमान कोहली पर ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' फेम मुनमुन दत्ता ने भी मारपीट का आरोप लगाया था. काजोल की बहन तनीषा के साथ भी उनके हिंसक होने की खबरें हैं.

Advertisement
Advertisement