scorecardresearch
 

करण संग वायरल हुई थी चुम दरंग की बाथरूम-ब्लेंकेट स्टोरी, अब बताया रिश्ते का सच

बिग बॉस सीजन 18 की तीसरी रनर-अप रह चुकीं एक्ट्रेस चुम दरंग ने हाल ही में सास बहू बेटियां संग खास बातचीत की है. शो खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी जर्नी से लेकर एक्टर करणवीर मेहरा के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की.

Advertisement
X
चुम दरंग, बिग बॉस 18
चुम दरंग, बिग बॉस 18

बिग बॉस के शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स आते हैं जो अलग कल्चर या स्टेट से होते हैं. इस बार शो में नॉर्थ-ईस्ट से एक्ट्रेस चुम दरंग ने हिस्सा लिया था. उनका शो में सफर बेहतरीन रहा था. वो तीसरी रनर-अप बनकर घर से बाहर निकली थीं. लोगों को उनका अंदाज काफी अनोखा लगा. शो खत्म होने के बाद, चुम ने सास बहू बेटियां संग खास बातचीत भी की. 

Advertisement

चुम दरंग संग खास इंटरव्यू

शुरुआत में घर के अंदर लड़कियां ही ज्यादातर कंटेस्टेंट्स बनकर आई थीं. चुम को विश्वास था कि इस बार टॉप 5 में लड़कियां ज्यादा होंगी. लेकिन सिर्फ वो ही टॉप 5 में थीं जिसके लिए वो काफी खुश थीं. लेकिन क्या उन्हें अपने शो जीतने पर भरोसा था? इसपर चुम ने कहा कि उनका मुकाबला कई सारे कंटेस्टेंट्स के साथ काफी जोरदार था. और वो उन सभी से लड़कर यहां तक पहुंच पाईं, उनके लिए ये बहुत बड़ी बात है. 

चुम ने आगे खुलासा किया कि चाहत समेत कई सारी लड़कियां चाह रही थीं कि वो शो को जीतें. चाहत ने उनके खेल की तारीफ भी की थी. चुम के बात करने का तरीका भी अनोखा है. उनका व्यवहार बहुत चुलबुला है. उनका मानना है कि वो काफी टाइमपास किया करती थीं. घर में उन्होंने लोगों का खूब ध्यान भी रखा. उन्हें घर में आकर अहसास हुआ कि वो अपने बारे में कम सोचती हैं लेकिन दूसरे लोगों के बारे में ज्यादा ध्यान रखती हैं. 

Advertisement

देखें चुम दरंग का सास बहू बेटियां संग खास इंटरव्यू:

करणवीर संग अपने रिश्ते पर बोलीं चुम

करणवीर संग अपने रिश्ते पर चुम ने कहा कि वो दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने प्यार के बारे में नहीं सोचा है लेकिन दोस्ती काफी आगे तक चले यही वो चाहती हैं. उनका मानना है कि शो में उनका रिश्ता करणवीर संग ज्यादा दिखाया गया. उन्होंने कहा, 'दोस्तों में मस्ती मजाक चलता है. मेरी बाथरूम और ब्लेंकेट स्टोरी करण के साथ काफी चर्चे में आई. मैंने श्रुतिका के साथ भी बाथरूम साफ किया था, लेकिन वो सब नहीं दिखाया गया. करण के साथ जो मैंने किया वो सबकुछ दिखाया गया.'

चुम ने आगे अपने आने वाले एक्टिंग प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. उनका नया शो अमेजॉन प्राइम पर जल्द रिलीज होने वाला है जिसका नाम उन्होंने 'खौफ' बताया है. इसके अलावा वो जल्द अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगी जो उन्होंने बीच में बिग बॉस के लिए छोड़ दिया था. चुम बॉलीवुड की फिल्म 'बधाई दो' में भी भूमि पेडनेकर संग नजर आई थीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement