scorecardresearch
 

इस बिग बॉस कंटेस्टेंट पर लगा फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का आरोप

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पर दिल्ली की एक इवेंट कंपनी ने फ्रॉड का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

Advertisement

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना पर दिल्ली की एक इवेंट कंपनी ने फ्रॉड का आरोप लगाया है. कंपनी के इंवेट मैनेजर मानस कातयाल ने करिश्मा पर धोखेबाजी, धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा को हल्दवानी के एक वेडिंग रिसेप्शन में परफॉर्म करना था, लेकिन वो फंक्शन में नहीं आई. इससे कंपनी को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

दो साल की डेटिंग के बाद अगल हुए करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

मानस ने कहा- हमने उन्हें एडवांस पेमेंट देकर बुक कर लिया था, लेकिन करिश्मा, उनकी मैनेजर पायल राय और स्टाइलिस्ट सीमा समर अहमद वेन्यू पर नहीं आईं. उनके न आने से हमें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कातयाल ने बताया- करिश्मा की पूरी टीम दिल्ली आई थी. वहां से वो सबको कार से हल्दवानी लेकर जा रहे थे, लेकिन आधे ही रास्ते में करिश्मा ने ड्राइवर को कार घुमाने को कहा. उन्होंने ड्राइवर को कहा कि अगर वो कार को दिल्ली वापस लेकर नहीं गए तो वो उस पर उत्पीड़न का झूठा केस दर्ज कर देगी.

Advertisement

जब साड़ी पहने करिश्मा तन्ना सेट पर गिरीं

करिश्मा ने कातयाल पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

करिश्मा ने वेबसाइट को बताया- मुझे कहा गया था कि शो मुरादाबाद में है. जब हम मुरादाबाद पहुंचे तो हमें पता चला कि शो हल्दवानी में था. जो मुरादाबाद से भी कुछ घंटों की दूरी पर है. मैंने मानस को शुरू में ही कह दिया था कि मेरी पीठ में प्रॉब्लम है और मैं ज्यादा देर तक ट्रैवल नहीं कर सकती.

उन्होंने कहा- मैं पैसे क्यों वापस करूं? उन्हें मुझे मानसिक प्रताड़ना के लिए भरपाई करनी चाहिए.

रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा के वकील तुषार गुर्जर ने कातयाल के नोटिस का जवाब दे दिया है.

Advertisement
Advertisement