scorecardresearch
 

BIGG BOSS: बंदगी करना चाहती है ब्रेकअप, पुनीश ने मारा थप्पड़

बिग बॉस में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रोमांस, लिपलॉक और मेक आउट सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच पता चला है बंदिगी और पुनीश ब्रेकअप करना चाहते हैं. जानें क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
बंंदगी कालरा और पुनीश शर्मा
बंंदगी कालरा और पुनीश शर्मा

Advertisement

बिग बॉस में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रोमांस, लिपलॉक और मेक आउट सुर्खियों में बना हुआ है. हालांकि घरवालों को इनका रोमांस अभी तक नकली लगता है. इस बीच पता चला है बंदिगी और पुनीश ब्रेकअप करना चाहते हैं. उन्हें शायद इस बात का अंदाजा हो गया कि घर से बाहर उनकी इमेज खराब हो रही है.

दरअसल, बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में पुनीश और बंदगी गार्डन एरिया में ब्रेकअप की बात करते हैं. बंदगी पुनीश को कहती दिखी कि पूरे घर को हमारे प्यार से दिक्कत है. क्यों ना इस प्यार को खत्म कर दिया जाए. जिसपर वो पुनीश कहते हैं चलो आज खत्म ही कर देते हैं. बंदिगी कहती हैं कि अब मैं घर में लड़के देखूंगी और तुम लड़कियां देखो.

Part 1 : Bandgi demands a breakup Follow @biggbossinsta

Advertisement

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on

क्या बिग बॉस ने बंदगी-पुनीश के MAKE OUT वीडियो को हटाया?

इसके बाद वो दोनों एक ब्रेकअप गेम खेलते हैं, जिसके दौरान पुनीश बंदगी को मजाक में एक थप्पड़ भी मारते हैं. हालांकि ये सब मजाकिया तौर पर हो रहा था. लेकिन ना जाने इन दोनों के बीच कब क्या हो जाए. वैसे भी यह बिग बॉस का घर है जहां पर कैमरे के लिए पल पल रिश्ते बदलते हैं.

Part 2: Bandgi demands a breakup Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on

बिग बॉस में पुनीश और बंदगी का रोमांस चाहे गेमप्लान हो या फिर सच्ची मोहब्बत यह तो उनके घर से बाहर आने के बाद पता चल जाएगा. बता दें, इन्हें हर रोज घर के किसी कोने में प्यार में डूबे हुए देखा जा सकता है. हाल ही में इस कपल को लेकर रिपोर्ट आई कि बिग बॉस के कैमरा में दोनों की ऐसी हरकतें भी कैद हुई हैं जिन्हें बि‍ग बॉस को डि‍लीट करना पड़ा है.

Bigg Boss में पुनीश-बंदगी ने शेयर की एक बेड और रजाई, घरवाले हैरान

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक बंदगी और पुनीश ने बिना बाकी सदस्यों और कैमरा की परवाह किए सारी हदें पार कर दीं हैं. चर्चा है कि इस का कपल का मेकआउट मोमेंट्स कैमरे में कैद हुए हैं जिन्हें बिग बॉस को हटाना पड़ा है. बंदगी और पुनीश का इस तर‍ह खुल्लम खुल्ला प्यार बिग बॉस के फैमिली शो होने की बात पर सवाल खड़ा करने लगा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement