scorecardresearch
 

बिग बॉस: घर के संचालक को लेकर हंगामा, एजाज-देओल के बीच तीखी बहस

बिग बॉस के घर में संचालक निक्की पर प्रतियोगियों ने सवाल उठाए हैं. निक्की पर गेम में कुछ प्रतियोगियों का फेवर करने के आरोप लगे हैं. इसके चलते पूरे शो में संचालक की भूमिका को लेकर हंगामा देखने को मिला. इसके अलावा शो में मौजूद टीमों के लिए टास्क जीतना काफी महत्वपूर्ण हो चुका है

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस सीजन 14 अपने पूरे शबाब पर है. पहले 14 दिनों के लिए घर में बिग बॉस के सबसे पॉपुलर पूर्व प्रतियोगी देखने को मिल रहे हैं. इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान जैसे सितारे शामिल हैं. इन्हें तूफानी सीनियर्स के नाम से नवाजा गया है और इनका काम नए और फ्रेश प्रतियोगियों के लिए बिग बॉस के घर में सर्वाइवल को मुश्किल बनाना है.

Advertisement

इस सीजन के पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने नए प्रतियोगियों की क्लास लगाई और ये भी कहा कि इन लोगों के बीच भाईचारा काफी देखने को मिल रहा है. हालांकि निक्की तंबोली इन सभी प्रतियोगियों में काफी पॉपुलेरिटी बटोर रही है वही सारा गुरपाल घर से बाहर हो चुकी हैं. इस एपिसोड में इस बात को लेकर भी खुलासा हुआ कि हिना खान ने एक दौर में सिंगिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया था और राहुल वैद्य ने उन्हें सर्टीफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा था. जब हिना ने बिग बॉस में राहुल से इस बारे में बात की तो राहुल को ये घटना याद तो नहीं आई लेकिन उन्होंने इस मेमोरी को लेकर हामी भरी.

 

संचालक निक्की को लेकर हुआ हंगामा 

Advertisement

इसके अलावा बिग बॉस के घर में संचालक निक्की पर प्रतियोगियों ने सवाल उठाए हैं. निक्की पर गेम में कुछ प्रतियोगियों का फेवर करने के आरोप लगे हैं. इसके चलते पूरे शो में संचालक की भूमिका को लेकर हंगामा देखने को मिला. इसके अलावा शो में मौजूद टीमों के लिए टास्क जीतना काफी महत्वपूर्ण हो चुका है क्योंकि जो भी टीम इस टास्क को जीतेगी वो नॉमिनेशन से बच जाएगी. यही कारण है कि दोनों टीमें टास्क को लेकर काफी एग्रेसिव हो चुकी है. वही शहजाद देओल और एजाज खान के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली. देओल इस दौरान एजाज के साथ काफी एग्रेसिव दिखे. 

 

Advertisement
Advertisement