scorecardresearch
 

प्रियांक और बेनाफ्शा में चल रहा अफेयर, लंबे समय से कर रहे डेट!

खबरों की मानें तो बिग बॉस 11 में अपने नजदीकियों के के कारण चर्चा में रहे प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला
प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला

Advertisement

बिग बॉस 11 में अपने नजदीकियों के के कारण चर्चा में रहे प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि वो अभी अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं करना चाहते.

IWM Buzz के मुताबिक, प्रियांक और बेनाफ्शा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों बहुत क्यूट कपल हैं. 

'नागिन' अनीता हसनंदानी को देख नहाना भूल गया ये बिग बॉस कंटेस्टेंट

बिग बॉस में दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे, लेकिन घर से बाहर आने के बाद बेनाफ्शा ने प्रियांक को अपना भाई बताया था. बिग बॉस में आने के पहले बेनाफ्शा, वरुण सूद को और प्रियांक, दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे थे. हालांकि दिव्या ने बिग बॉस में आकर उनसे ब्रेकअप कर लिया था.

Advertisement
Advertisement