दिन की शुरुआत बहुत ही अच्छे ढंग से होती है. एंडी को उनका बैग वापस मिल जाता है. वे दिल खोलकर बिग बॉस का आभार जताते हैं. एंडी को उनके दोस्त संग्राम और एली के साथ बैठे देखा जाता है. वे अपनी लव लाइफ और संबंधों पर उनसे बात कर रहे होते हैं.
क्लासेज का दौर
आसिफ तनिषा को बंगाली पढ़ाते नजर आते हैं. उनमें दोस्ताना बढ़ता नजर आता है. कुछ देर बाद तनिषा, अरमान, शिल्पा और अनिता बात करते दिखते हैं और अरमान संग्राम को नाम देते हैं “डबल ढोलकी.”
बढ़ती करीबियां
घर में आंसुओं का सैलाब भी आएगा. जिसकी जिम्मेदारी गौहर के हाथों में रहेगी. वे काम्या की टिप्पणी को लेकर गुस्सा जाएंगी और उनके घावों पर मरहम लगाने का काम कुशाल करेंगे. गौहर और कुशाल की लव स्टोरी अरमान, प्रत्युषा और तनिषा के बीच चर्चा का हॉट टॉपिक होता है. वे लोग कहते हैं कि उनकी मौजूदगी में ऐसा होने से वे काफी असहज महसूस करते हैं.
उलट-पलट नॉमिनेशन
फिर समय आता है नॉमिनेशंस का. इस बार बिग बॉस कहते हैं कि वे घर के ऐसे दो सदस्यों का नाम दें जिन्हें वे घर से बाहर होने से बचाना चाहते हैं. इस बार जन्नत और जहन्नुम दोनों ही साइड के लोगों से नाम देने के लिए कहा जाता है. बिग बॉस इस खेल में भी नया मोड़ दे देते हैं, वह कहते हैं कि इस प्रक्रिया में सबसे कम वोट पाने वाले अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे.
दिन का अंत गायिकी के साथ होता है. एंडी और रतन अजीब दास्तान है ये गाते हैं और उस पर नाचते भी हैं. घर के सदस्यों को यह बात करते हुए देखा जाता है कि किस-किस ने किसको वोट दिया.