बिग बॉस के घर का टास्क का दिन लौट आया है. इस बार टास्क थोड़ा खौफनाक और बदबूदार रहने वाला है. बिग बॉस ने टास्क को साइंटिस्ट और गिनी पिग नाम दिया है. इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क के तहत बिग बॉस घर में धुआं छोड़ते हैं और सबको घर खाली करने के लिए कहते हैं. फिर बिग बॉस घोषणा करते हैं कि जहन्नुमवासी खतरनाक वायरस से संक्रमित हो गए हैं और जन्नतवासी डॉक्टर और साइंटिस्ट हैं, वही उनका इलाज कर सकते हैं. जहन्नुमवासियों की परेशानियों में और इजाफा करते हुए बिग बॉस कहते हैं कि उन्हें खाने में सिर्फ लिक्विड डाइट ही लेनी होगी. गिनी पिग यानी जहन्नुमवासियों को डॉक्टर छू नहीं सकते. उन्हें भी संक्रमण हो सकता है.
पहला इलाज
पहले इलाज के तहत, बिग बॉस डॉक्टर गौहर और तनिषा को लैब में बुलाते हैं और कहते हैं कि ऐसे दो लोगों ने नाम बताओं जो अपने बालों को रंगवाकर उनका इलाज करवाना चाहते हैं. बातचीत के बाद तनिषा और गौहर एंडी और काम्या के नाम दे देते हैं. एंडी और काम्या को लैब में बुलाया जाता है, उनसे कहा जाता है कि अगर उन्होंने यह काम करने से मना कर दिया तो वे पॉइंट खो बैठेंगे. यह पॉइंट जन्नतवासियों को मिल जाएगा. लेकिन काम्या और एंडी इसके लिए मान जाते हैं और उन्हें पॉइंट मिल जाता है.
खटपट का आलम
इस बीच, प्रत्युषा और कुशाल को एक-दूसरे से बहस करते हुए देखा जाता है. प्रत्युषा कुशाल से रूड बात करने के लिए कह रही होती हैं और कहती हैं कि वे औरतों की इज्जत करना नहीं जानता. कुशाल कहता है कि वह सही ढंग से बात कर रहा था लेकिन प्रत्युषा इसे गंभीरता से नहीं लेती है.
दूसरा इलाज
इसके बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि उन्हे दूसरा इलाज मिल गया है. डॉक्टर शिल्पा और अनिता को बुलाया जाता है. फिर गाय के गोबर वाला टब आता है. जिसमें बैठने के लिए एली का नाम लिया जाता है लेकिन वह मना कर देती है तो यह पॉइंट जन्नतवासियों को मिल जाता है. फिर रतन का नाम आता है और वह मान जाती हैं.
तीसरा इलाज
तीसरे इलाज के लिए डॉक्टर अरमान और तनिषा को लैब में बुलाया जाता है. जब वे अंदर आते हैं तो देखते हैं कि तीन बॉक्सेस रखे हुए हैं, जिन पर चूहे, सांप और मकड़ी लिखा हुआ है. लेकिन इन डिब्बों के अंदर अनानास, नकली सांप और टॉयलेट ब्रश रखा गया है. उनसे कहा जाता है कि इस टास्क के लिए दो लोगों के नाम लें. जिसका नाम लिया जाएगा उसे कुर्सी पर बांध दिया जाएगा और आंखों पर पट्टी बांध दी जाएगी. फिर इस जानवर को उस पर छोड़ दिया जाएगा. प्रत्युषा का नाम लिया जाता है. लेकिन वे मना कर देती हैं. फिर एंडी का नाम आता है तो वे मान जाते हैं. जिससे उन्हें पॉइंट मिल जाता है.