scorecardresearch
 

BIGG BOSS: अपूर्वा को करने पड़ेंगे बाल दान

दिन की शुरुआत टास्क के दूसरे चरण के साथ होती है. जहन्नुम के संक्रामित रोगियों के लिए एक और इलाज बताया जाता है. फिर शुरू होता है नया धमाल.

Advertisement
X
BIGG BOSS
BIGG BOSS

दिन की शुरुआत टास्क के दूसरे चरण के साथ होती है. जहन्नुम के संक्रामित रोगियों के लिए एक और इलाज बताया जाता है. बिग बॉस आसिफ और अरमान को लेबोरेटरी में बुलाया जाता है.

Advertisement

लैब में बारबर चेयर पड़ी होती है. वहीं टेबल पर मोहॉक स्टाइल वाला मैनेक्विन हेड पड़ा होता है. बिग बॉस डॉक्टरों से दो नाम लेने के लिए कहते हैं जो इस इलाज का हिस्सा बनेंगे. सोचने के बाद वे अपूर्वा और संग्राम को बुलाते हैं. मरीजों को लैब में बुलाए जाने के बाद डॉक्टर उन्हें इलाज के बारे में बताते हैं. अपूर्वा और संग्राम से मोहॉक हेयरस्टाइल बनवाने के लिए कहा जाता है. मना करने पर पॉइंट जन्नतवासियों को मिल जाएंगे. बाहर घर के सभी लोग टीवी पर इस टास्क को देख रहे होते हैं. शिल्पा बाहर से ही चिल्लाती हैं कि अपूर्वा को मना कर देना चाहिए. अपूर्वा और संग्राम को लगता है कि उन्हें भी एंडी की तरह मूर्ख बनाया जा रहा है. वे इलाज को तैयार हो जाते हैं. अपूर्वा पहले जाने की बात करते हैं. जब आसिफ और अरमान असल में उनके बाल काटने लगते हैं तो शिल्पा चिल्लाने लग जाती है और घर के सामान को यहां-वहां फेंकने लगती हैं. वे बाथरूम में भी रोती हैं और गौहर उन्हें शांत करने की कोशिश करती है.

Advertisement

अपूर्वा के बाद संग्राम की बारी है. इलाज लेने के लिए संग्राम को भ्रमित किए जाने पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है. वह संग्राम के साथ गाली-गलौज पर उतर जाता है. अरमान को दोस्त और भाई मानने वाला संग्राम उसके इस व्यवहार से हैरत में रह जाता है. अरमान लगभग उसका इरादा बदलने में सफल होने वाले होते हैं, और अपूर्वा हकीकत को नहीं पहचान पाते हैं और संग्राम से कहते हैं कि वह उनका ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहा है. यह समझ आने पर कि सच्चाई सामने आ गई है, अरमान संग्राम से माफी मांगते हैं.

वे लैब से बाहर आते हैं, सब उनके हौसलों की तारीफ करते हैं. शिल्पा अपूर्वा के बालों को देखकर फूट-फूटकर रोने लगती है लेकिन अपूर्वा की ओर से ढाढस बंधाए जाने के बाद शिल्पा शांत होती हैं. देर शाम को टास्क खत्म होता है. बिग बॉस जहन्नुमवासियों की तारीफ करते हैं. इस सब के बीच एली को बाथरूम में रोते देखा जाता है. एली को अपने पिता की याद आ रही होती है, क्योंकि जल्द ही उनका जन्मदिन आने वाला है. सब उसका हौसला बढ़ाते हैं और बिग बॉस से इस मौके पर केक भेजने के लिए कहते हैं.

Advertisement
Advertisement