scorecardresearch
 

Bigg Boss: अरमान ने कहा, किसी के प्रति स्नेह अपराध तो नहीं

आज बिग बॉस के घर में होगा जमकर तमाशा. सलमान खान की कही बात अरमान और तनिषा की नींद उड़ा देगी तो घर के लोगों को उनके बीच दूरियां बढ़ने के बीज भी पड़ते दिखाई देंगे.

Advertisement
X

बिग बॉस के घर में इन दिनों गौहर और कुशाल के बीच प्रेम की पींगें पड़ रही हैं तो कुछ-कुछ करीबियां पिछले दिनों तनिषा और अरमान के बीच भी नजर आईं.

Advertisement

अकसर इस तरह की प्रेम कहानियों के पनपने के लिए बिग बॉस की जमीन काफी उर्वर रही है. इस हफ्ते वीकेंड के वाउ में सलमान खान ने अरमान और तनिषा से कल कहा कि घर में 84 कैमरे हैं. उसके बाद से दोनों यह बात सोचने पर मजबूर हैं कि उन्होंने ऐसा किया.

आज इस बात का एहसास घर वाले भी करेंगे कि तनिषा अऱमान को इग्नोर कर रही हैं. अरमान सलमान खान की चेतावनी को लेकर थोड़ा परेशान नजर आते हैं. इस बात पर वे घर के सदस्यों से आज रात बात करते भी नजर आएंगे.

 अरमान औऱ तनिषा इस पर बातचीत जारी रखते हैं और अपनी गलती के बारे में सोचने लगते हैं. आखिर में अरमान कहते हैं कि किसी के लिए स्नेह का भाव रखना अपराध नहीं है. देखें यह स्नेह भाव कहां तक जाता है और कब तक टिकता है.

Advertisement
Advertisement