बिग बॉस सीजन 14 के शुक्रवार एपिसोड में दो टास्क देखने को मिले. पहले टास्क के तहत घर को दो भाग में बांट दिया गया. एक तबका अगर शैतान बना तो दूसरे तबके को फरिश्ता बनाया गया. नाम के मुताबिक जो भी कंटेस्टेंट शैतान बना था, उसे फरिश्तों की जिंदगी नर्क बनानी थी. उसे उन्हें काफी परेशान करना था, अपने इशारों पर नचवाना था. वहीं दूसरी तरफ फरिश्तों को भी शैतान को गुस्सा करने से रोकना था.
शैतानों ने हासिल की जीत
टास्क में एजाज, निक्की,अली गोनी को शैतान बनाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ रुबीना, जान ,अभिनव और पवित्रा को फरिश्ता बनाया गया. इस टास्क में फरिश्तों के पास ज्यादा कुछ करने को नहीं था. ऐसे में शैतान लगातार उन पर हावी होते गए. कभी निक्की ने रुबीना से उनका टैडी खराब करवा दिया तो कभी एजाज ने जान को टॉयलेट में हाथ डालने को कह दिया. अब अगर फरिश्तों ने शैतान की बात मानने से इनकार किया तो ये नियम का उल्लघंन माना गया. ऐसे में घर की कैप्टन जैस्मिन सभी पर पैनी नजर बनाए हुए थीं. लेकिन अंत में इस टास्क को शैतान की टीम ने अपने नाम किया. जैस्मिन के मुताबिक शैतान की टीम फरिश्तों से ज्यादा नियम तुड़वाने में कामयाब रही थी.
जान-एजाज में लड़ाई
लेकिन उस टास्क के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था जब जान कुमार और एजाज में आर-पार की लड़ाई देखने को मिली. एजाज का जान को कुत्ता बोलना, टॉयलेट में हाथ डलवाना, ये सब बिल्कुल भी रास नहीं आया. इस मुद्दे पर जान ने एजाज के साथ काफी लड़ाई की. वे लगातार अपने गंदे हाथों को एजाज से छूने की कोशिश करते रहे.
खैर ये विवाद तो सिमट गया लेकिन उसके बाद बिग बॉस की तरफ से एक और कार्य दिया गया. उस टास्क के तहत निक्की, पवित्रा और रुबीना को ये बताना था कि वे कौन से घर वाले को किस चीज का टैग देना चाहते हैं. उस टास्क में रुबीना ने अभिनव को लंबी रेस का घोड़ा बताया तो वहीं दूसरी तरफ निक्की ने जान को कीटाणू बता दिया. पवित्रा की तरफ से एजाज को घर का धब्बा बताया गया और उन्हें इसे धोने की भी अपील की गई.
अब शनिवार के वीकेंड के वार एपिसोड में काफी धमाल-मस्ती होने वाली है. एक तरफ सलमान खान पूरे हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड लेंगे तो वहीं कई सारी डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाली हैं.