डिंपी आज इस बात से खफा नजर आएंगी कि संभावना ने उन्हें नॉमिनेशंस में नहीं बचाया बल्कि करिश्मा ने ऐसा कर दिखाया. संभावना कहेंगी कि यह उनका अपना फैसला है. डिंपी कहेंगी कि वे इस बात से आहत हैं क्योंकि उन्हें लगा कि वे राहुल की दोस्त हैं तो वे उन्हें बचाएंगी.
वे कहेंगी कि अगर ऐसा है तो डिंपी और राहुल को उन्हें बचाना चाहिए था, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को सुरक्षित किया. तो यह कैसी दोस्ती है? डिंपी कहेंगी कि संभावना उनकी दोस्त इसलिए बनी हैं, क्योंकि उन्हें उन पर जूता फेंकने को लेकर पश्चाताप हुआ हो और वह टीवी पर अपनी छवि को सुधारना चाहती थी.
संभावना इससे गुस्सा हो जाएंगी और कहेंगी कि उन्हें फुटेज के लिए इस तरह की चीप हरकतें करने की जरूरत नहीं है. वे कहेंगी कि अगर किसी ने उन्हें नहीं बचाया तो वह क्यों किसी को बचाएं. राहुल-डिंपी से चुप होने के लिए कहेंगे. डिंपी इस पर रोने लगेंगी.