बिग बॉस के घर में हमेशा पुराने कॉन्टेस्टेंट्स को बुलाया जाता रहा है और कई मेहमानों को भी मसाला बरकरार रखने के लिए घर में लाया जाता रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा बिग बॉस के घर में इस हफ्ते देखने को मिलेगा. खबर है कि डॉली बिंद्रा, गौहर खान की बहन निगार खान और संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहातगी घर में एंट्री करने जा रहे हैं.
उनकी यह एंट्री एक टास्क के दौरान कुछ मिनटों के लिए होगी. अगर सूत्रों पर यकीन करें तो उनका कहना है कि यह टास्क फ्रीज हो सकता है. इस टास्क में कुछ और लोगों के भी आने की खबर है.
गौरतलब है कि पिछले साल जब बिग बॉस के घर में डेलनाज और उर्वशी ढोलकिया के परिवार के लोग आए थे तो जमकर हंगामा हुआ था. यह एपिसोड गुरुवार को एयर होगा. इस बार देखें क्या हड़कंप मचता है.