scorecardresearch
 

Bigg Boss 7: डॉली बिंद्रा, निगार खान और पायल रोहतगी की एंट्री

खबर है कि डॉली बिंद्रा, गौहर खान की बहन निगार खान और संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहातगी घर में एंट्री करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
डॉली बिंद्रा, पायल रोहातगी और निगार खान
डॉली बिंद्रा, पायल रोहातगी और निगार खान

बिग बॉस के घर में हमेशा पुराने कॉन्टेस्टेंट्स को बुलाया जाता रहा है और कई मेहमानों को भी मसाला बरकरार रखने के लिए घर में लाया जाता रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा बिग बॉस के घर में इस हफ्ते देखने को मिलेगा. खबर है कि डॉली बिंद्रा, गौहर खान की बहन निगार खान और संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहातगी घर में एंट्री करने जा रहे हैं.

Advertisement

उनकी यह एंट्री एक टास्क के दौरान कुछ मिनटों के लिए होगी. अगर सूत्रों पर यकीन करें तो उनका कहना है कि यह टास्क फ्रीज हो सकता है. इस टास्क में कुछ और लोगों के भी आने की खबर है.

गौरतलब है कि पिछले साल जब बिग बॉस के घर में डेलनाज और उर्वशी ढोलकिया के परिवार के लोग आए थे तो जमकर हंगामा हुआ था. यह एपिसोड गुरुवार को एयर होगा. इस बार देखें क्या हड़कंप मचता है.

Advertisement
Advertisement