scorecardresearch
 

BIGG BOSS: डबल एलिमिनेशन में बेघर हुए सब्यसाची और महजबी

बिग बॉस के घर से दो और पड़ोसी बेघर हो गए हैं. रविवार के एपिसोड में सब्यसाची और महजबी एलिमिनेट हुए.

Advertisement
X
सब्यसाची और महजबी
सब्यसाची और महजबी

Advertisement

बिग बॉस-11 की शुरूआत पड़ोसी थीम पर हुई थी. जहां वो घरवालों के बारह बजाने के लिए आए थे. लेकिन शो में पड़ोसियों का प्रदर्शन देखकर लग रहा है दर्शकों में उनके ही बारह बजा दिए हैं. तभी तो एक के बाद एक पड़ोसी सदस्य घर से बेघर हो रहे हैं. रविवार के एपिसोड में सब्यसाची और महजबी एलिमिनेट हुए.

देखा जाए तो इन दोनों कंटेस्टेंट का घर से निकलना करीब करीब निश्चित था. दोनों को होस्ट सलमान खान और शो में आए मेहमानों ने कई बार वॉर्निंग दी थी कि आप शो में अपना पार्टिसिपेशन बढ़ाएं. लेकिन ये दोनों ही शो में बेहद कम नजर आए. नतीजा यह हुआ कि दोनों अब बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके हैं.

Bigg Boss: बंदगी से शादी करने वाले थे डेनिस, लेकिन...

Advertisement

इससे पहले लुसिंडा घर से बेघर हुई हैं. अब घर में सिर्फ लव त्यागी ही इकलौते पड़ोसी बचे हैं. वैसे उन्हें भी घर में अपना पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए कई बार हिदायतें मिल चुकी हैं. अब देखना यह होगा कि लव बिग बॉस के घर में कितने दिनों तक और सर्वाइव कर पाते हैं.

इस बार हुए डबल एविक्शन का घरवालों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. सब्यसाची और महजबी के अलावा प्रियांक शर्मा, बेनाफशाह और सपना चौधरी भी नॉमिनेट हुए थे. लेकिन इन सभी में से सब्या और महजबी को सबसे कम वोट मिले. अब घर से दो सदस्य कम हो चुके हैं, ऐसे में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो सकती है.

'सीजन 11 Bigg boss का सबसे बड़ा नकली सीजन'

अभी तक घर में सिर्फ एक ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है जो कि ढिंचैक पूजा थीं. वह भी शो में कम दिखने की वजह से पिछले हफ्ते बाहर हो चुकी हैं. वैसे घरवालों को उम्मीद नहीं थी कि ढिंचैक पूजा का सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन वो भी उन्हें घर में सुरक्षित नहीं कर पाए.

Advertisement
Advertisement