आज बिग बॉस के घर में कप्तान चुना जाएगा. टास्क में जीत की वजह से बिग बॉस एली को कप्तान के लिए दो नाम लेने के लिए कहेंगे. वे अपना और तनिषा का नाम देंगी. इसके लिए वोटिंग होगी, जिसमें एली जीत जाएगी. एली घर के सदस्यों की बैठक बुलाती हैं और सबको काम बांट देती हैं.
गौहर और काम्या की चाल
गौहर और काम्या को लगता है कि एली कप्तानी के लिए एंडी का नाम लेंगी. वे इस बात पर हैरत जताती हैं और एंडी से कहती हैं कि उसे कप्तान नहीं बनाया गया. इस पर एंडी कहते हैं कि उन्हें फिर कभी मौका मिल जाएगा.
विशिंग वॉल की बारी
शाम को बिग बॉस विशिंग वॉल की घोषणा करते हैं. संग्राम को घर सफाई का काम सौंपा गया है, इसलिए वे लंबी डंडी वाला झाड़ू मांगते हैं, जबकि अरमान घर के सभी सदस्यों के लिए चिकन. सोफिया बिग बॉस से काम्या को उनकी बेटी से मिलाने का अनुरोध करती हैं. बाद में बिग बॉस घोषणा करते हैं कि उन्होंने संग्राम और सोफिया की विश पूरा करने का फैसला किया है, लेकिन एक शर्त पर. उन्हें एक दूसरे को हंसाना होगा. जो हंसने से खुद को रोक सकेगा वही जीतेगा और उसकी इच्छा पूरी होगी. संग्राम सोफिया को हराकर झाड़ू जीत जाते हैं.
अरमान-तनिषा में खटपट
इन दिनों अरमान और तनिषा में सब सही नहीं चल रहा है. बात-बात पर अरमान बिफर पड़ते हैं, और तनिषा को खरी-खोटी सुना डालते हैं. तनिषा उन्हें समझाने की कोशिश करती है तो अरमान कुछ भी समझने से साफ इनकार कर देते हैं.