कुछ ही दिन पहले बिग बॉस 11 से अचानक बाहर हुई अर्शी खान घर से बाहर खुलासे पर खुलासे कर रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अर्शी खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा, हिना खान टॉयलेट साफ़ करने के काम में माहिर हैं.
Bigg Boss के बाद इस टीवी सीरियल में नजर आएंगी अर्शी खान
बॉलीवुड लाइफ के साथ एक इंटरव्यू में अर्शी ने कहा, टीवी की लाडली बहू घर में हमेशा चेहरे पर मेकअप लगाकर बैठी रहती हैं. वो चोरी करती हैं. उनके ड्रावर में दो चोरी के अंडे मिल जाएंगे. अर्शी ने कहा, हिना को टॉयलेट साफ़ करने का काम अच्छा लगता है. वो टॉयलेट की सफाई में इतनी मगन रहती हैं कि उन्हें बाकी काम का ख्याल नहीं आता. बता दें कि बिग बॉस के घर में हिना और अर्शी की ज्यादा बनती नहीं थी. अर्शी ने बताया कि उनकी कैप्टेंसी के दौरान हिना को टॉयलेट साफ़ करने का काम दिया गया था. उन्होंने खुशी-ख़ुशी यह काम स्वीकारा कर लिया था.
अर्शी बोलीं- मैं Bigg Boss से बाहर क्या हुई सारे मर्द हो गए बर्बाद
बताते चलें कि बिग बॉस के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में अर्शी को काम मिलने लगा है. रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात में गेस्ट के तौर पर दिखने के बाद अर्शी टीवी सीरियल मेरी हानिकारक बीवी में भी नजर आने वाली हैं. Spotboye.com को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने बताया कि जल्द ही वो मेरी हानिकारक बीवी में गेस्ट अपियरेंस देंगी. उन्होंने कहा अगर सबकुछ ठीक रहा तो वो इस सीरियल में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी.
अर्शी को अभी भी बिग बॉस से बाहर आने का मलाल
अर्शी ने बिग बॉस में अपने सफर के बारे में भी बात की और बिगबॉस के फैसले पर सवाल उठाया. अर्शी ने कहा, 'मेरे साथ गलत हुआ है. वो बिग बॉस में टॉप 4 की दावेदार थीं और इतनी जल्दी बाहर जाना बिलकुल डिजर्व नहीं करती थीं.' अर्शी ने कहा, बिग बॉस में उनकी परफॉर्मेंस पुनीश, लव और प्रियांक से ज्यादा अच्छी थीं.
उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने 24 घंटे लोगों को इन तीनों कंटेस्टेंट से ज्यादा इंटरटेन किया है. अर्शी खान फिलहाल बिग बॉस का विनर बनते किसी को देखना चाहती हैं तो वो हैं विकास गुप्ता. अर्शी हर इंटरव्यू और सोशल प्लेटफॉर्म में अपने फैन्स से विकास को सपोर्ट करने की गुजारिश करती नजर आ रही हैं.