प्रियांक शर्मा जब से बिग बॉस के घर में आए हैं, अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हालिया एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रियांक ने अर्शी और शिल्पा के मोटापे पर कमेंट किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई प्रियांक की आलोचना कर रहा है. एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने भी प्रियांक को आड़े हाथ लिया है.
प्रियांक ने कहा कि अर्शी और शिल्पा अपने बढ़े हुए वजन की वजह से कभी कोई टास्क पूरा नहीं कर पाएंगे. हालांकि लव ने उन्हें ऐसा ना बोलने को कहा. लेकिन प्रियांक कहां रुकने वाले थे. ट्विटर पर डॉली बिंद्रा ने भी प्रियांक पर निशाना साधते हुए कहा, शिल्पा की बॉडी पर कमेंट करने की प्रियांक की हिम्मत कैसे हो गई?
#bb11 Surat achi uparwale ne di hain toh serat bhi achi hona hain zaruri #priyaaank and #hina
— ੴ Dolly Bindra ੴ (@DollyBindra) November 24, 2017
डॉली ने लिखा- सूरत अच्छी है तो क्या हुआ, सीरत भी अच्छी होना जरूरी है. ये जो लड़कियों के मोटापे और बॉडी शेम की बात हो रही है ये बाहर होती तो प्रियांक अरेस्ट हो जाता.
कैप्टेंसी टास्क में आकाश को मिला धोखा, दी शो छोड़ने की धमकी
Yeh Jo girls ko fat aur body shame ki baatein ho raihi hain yeh Bahar hoti toh outraged of modesty mein priyank would have been arrested #bb11
— ੴ Dolly Bindra ੴ (@DollyBindra) November 24, 2017
ट्विटर पर भी प्रियांक को उनकी इस हरकत के लिए जमकर लताड़ा जा रहा है. लोग हिना खान से भी नाराज हैं, उनका मानना है कि उन्होंने प्रियांक को गलत बोलने से नहीं रोका.
Pagal nahi hua apni asliyat ugal raha hai..aur apni parwarish ka outcome de raha..lazaa raha apne maa baap ko
— Hrishisharma (@HRISHI_GHY) November 23, 2017
Bigg Boss:हिना खान का फिनाले में जाना पहले से तय, कॉन्ट्रेक्ट में लिखी है शर्त?
बता दें, इससे पहले भी प्रियांक ने शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर पर्सनल कमेंट किया था. उन्होंने इन दोनों कंटेस्टेंट को ड्रम कहा था. घर में प्रियांक की अर्शी और शिल्पा से बिल्कुल नहीं बनती है. अक्सर घर में प्रियांक और अर्शी के बीच लड़ाईयां देखने को मिलती है.
हाल ही में हुए लक्जरी बजट टास्क कोर्टरूम के दौरान प्रियांक ने अर्शी पर कई संगीन आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि अर्शी घर के सभी लड़कों को डोरे डालती हैं. इस टास्क के दौरान घर में इन दोनों कंटेस्टेंट के बीच खूब हंगामा हुआ था.