scorecardresearch
 

प्रियांक ने अर्शी-शिल्पा को कहा 'मोटी', भड़की डॉली बिंद्रा ने दिया ये जवाब

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने प्रियांक को शिल्पा और अर्शी के मोटापे पर कमेंट करने की वजह से आड़े हाथ लिया है. सोशल मीडिया पर भी प्रियांक को जमकर लताड़ा जा रहा है.

Advertisement
X
प्रियांक शर्मा और डॉली बिंद्रा
प्रियांक शर्मा और डॉली बिंद्रा

Advertisement

प्रियांक शर्मा जब से बिग बॉस के घर में आए हैं, अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हालिया एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रियांक ने अर्शी और शिल्पा के मोटापे पर कमेंट किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई प्रियांक की आलोचना कर रहा है. एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने भी प्रियांक को आड़े हाथ लिया है.

प्रियांक ने कहा कि अर्शी और शिल्पा अपने बढ़े हुए वजन की वजह से कभी कोई टास्क पूरा नहीं कर पाएंगे. हालांकि लव ने उन्हें ऐसा ना बोलने को कहा. लेकिन प्रियांक कहां रुकने वाले थे. ट्विटर पर डॉली बिंद्रा ने भी प्रियांक पर निशाना साधते हुए कहा, शिल्पा की बॉडी पर कमेंट करने की प्रियांक की हिम्मत कैसे हो गई?

डॉली ने लिखा- सूरत अच्छी है तो क्या हुआ, सीरत भी अच्छी होना जरूरी है. ये जो लड़कियों के मोटापे और बॉडी शेम की बात हो रही है ये बाहर होती तो प्रियांक अरेस्ट हो जाता.

Advertisement

कैप्टेंसी टास्क में आकाश को मिला धोखा, दी शो छोड़ने की धमकी

ट्विटर पर भी प्रियांक को उनकी इस हरकत के लिए जमकर लताड़ा जा रहा है. लोग हिना खान से भी नाराज हैं, उनका मानना है कि उन्होंने प्रियांक को गलत बोलने से नहीं रोका.

Bigg Boss:हिना खान का फिनाले में जाना पहले से तय, कॉन्ट्रेक्ट में लिखी है शर्त?

बता दें, इससे पहले भी प्रियांक ने शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर पर्सनल कमेंट किया था. उन्होंने इन दोनों कंटेस्टेंट को ड्रम कहा था. घर में प्रियांक की अर्शी और शिल्पा से बिल्कुल नहीं बनती है. अक्सर घर में प्रियांक और अर्शी के बीच लड़ाईयां देखने को मिलती है.

हाल ही में हुए लक्जरी बजट टास्क कोर्टरूम के दौरान प्रियांक ने अर्शी पर कई संगीन आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि अर्शी घर के सभी लड़कों को डोरे डालती हैं. इस टास्क के दौरान घर में इन दोनों कंटेस्टेंट के बीच खूब हंगामा हुआ था.

Advertisement
Advertisement