scorecardresearch
 

Bigg Boss पर हिना ने लगाए आरोप, बोलीं- एडिटेड होता है शो इसलिए...

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 11 खत्म हो गया है. लेकिन शो की रनरअप रहीं हिना खान शो से जुड़े अपने बयानों को लेकर अभी भी खबरों में हैं. हिना का कहना है कि शो के एडिटिंग कॉन्सेप्ट में गलती है, जिसका असर कंटेस्टेंट पर पड़ता है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 11 खत्म हो गया है. लेकिन शो की रनरअप रहीं हिना खान शो से जुड़े अपने बयानों को लेकर अभी भी खबरों में हैं. हिना का कहना है कि शो के एडिटिंग कॉन्सेप्ट में गलती है, जिसका असर कंटेस्टेंट पर पड़ता है.

बिग बॉस का सीजन 11 सीजन में सेकेंड रनरअप रहीं हिना को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला. हिना के चाहने वाले तो बहुत रहे, लेकिन लोगों के बीच में उनके बिहेव को लेकर नेगेटिव इमेज भी बनी.

हिना खान ने उतारी शिल्पा के मराठी फैंस की नकल, ट्विटर पर फिर लगी क्लास

शो न जीत पाने की कसक हिना के कई बयानों में साफ झलकी. एक इंटरव्यू में हिना ने कहा, उनका बिग बॉस का सफर काफी शानदार रहा. लेकिन शो बकायदा एडिट होता है. शो को स्क्रिप्टेड तो नहीं होता, लेकिन इसे ऐसे एडिट किया जाता है कि कई बार कंटेस्टेंट की इमेज इससे खराब होती है.

Advertisement

शिल्पा के सपोर्ट में आए एक्स बॉयफ्रेंड, कहा- उनकी बहुत इज्जत करता हूं

हिना का इस तरह से बयान देना एक तरह से शो के मेकर्स पर आरोप लगाना ही है. बता दें कि हिना से पहले शो के कॉन्सेप्ट पर कंटेस्टेंट रहे जुबैर खान ने भी आरोप लगाया था. वैसे बताते चलें कि बिग बॉस के दौरान भी कुछ कंटेस्टेंट शो में इस तरह की एडिटिंग की बात कर चुके हैं.  

Advertisement
Advertisement