बिग बॉस 11 के घर से निकलने के बाद हरियाणा की डांसर सपना चौधरी का करियर तेजी से उड़ान भर रहा है. कॉमनर बनकर बिग बॉस में पहुंचीं सपना अब किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. अभय देओल के साथ फिल्म मिलने के बाद अब वह कलर्स के शो लाडो 2 में डांस परफॉर्म करेंगी.
शो 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी' में वह सुपरहिट गाने 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर डांस करती नजर आएंगी. कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक प्रोमो जारी किया है. जिसमें सपना चौधरी 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर ठुमके लगा रही हैं. शो में रनतेज (दक्ष अजीत सिंह) की सफलता की सेलिब्रेशन पार्टी के ट्रैक में सपना डांस कर रही हैं.
#BB11's ex-contestant @ISapnachoudhary is coming to set fire to the stage with her amazing dance moves on #Laado2, tonight at 9:30 PM. @meghna1malik @avika_n_joy pic.twitter.com/JTHDDCFIA4
— COLORS (@ColorsTV) December 19, 2017
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपने लटको-झटकों और बेहतरीन डांस से उन्होंने सभी लड़को के होश उड़ा दिए. सभी उनके आगे-पीछे झूमकर डांस करते दिख रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सपना का यह अंदाज शो को कितनी टीआरपी दिलवाता है.
Bigg Boss 11: सलमान से ज्यादा है इन दो कंटेस्टेंट का जलवा
बता दें, सपना चौधरी को बिग बॉस 11 की विजेता के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन वह जल्दी ही शो से बाहर हो गईं, जिसकी वजह से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था. बिग बॉस में भी उनके डांस का जलवा देखने को मिलता था. वीकेंड के वार में जब भी कोई सेलेब्रिटी आता था वह सपना को डांस करने के लिए कहता.
बिग बॉस में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए सपना ने कहा था- मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग क्यों कह रहे हैं कि मैंने बिग बॉस में अच्छा परफॉर्म नहीं किया. मैंने अपना खेल खेला और जहां बोलना था वहां मैंने अपनी बात भी रखी. मुझे क्या पसंद है और क्या नहीं, इसके बारे में मैं हमेशा क्लियर रही हूं.
Bigg Boss 11: एक्ट्रेस का खुलासा- बंदिगी हैं शादीशुदा, पति से रहती हैं अलग
उन्होंने कहा था- हिना दोस्त हैं, लेकिन मुझे लगता है शो जीतने का ज्यादा चांस विकास गुप्ता का है. शुरुआत में हम अच्छे दोस्त थे, लेकिन जब मुझे पता चला कि वो माइंड गेम्स खेल रहे हैं, तब मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया था.