scorecardresearch
 

Abhinav Shukla के कजिन को बेरहमी से पीटा गया, 30 दिन ICU में रहे, FIR दर्ज करने की भीख मांग रहा परिवार

अभिनव ने हास्पिटल के बेड पर लेटे हुए अपने जख्मी कजिन का फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने बताया कि 30 दिन आईसीयू में रहने बाद उनके भाई पैरालाइज हो चुके हैं. लेकिन अभी तक वो FIR दर्ज करवाने के लिए ठोकरे खा रहे हैं. उन्होंने पंजाब पुलिस से इस मामले में एक्शन लेने की भी अपील की है.

Advertisement
X
अभिनव शुक्ला
अभिनव शुक्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉस्पिटल में हैं अभिनव के कजिन ब्रदर
  • अभिनव के कजिन को बेरहमी से पीटा गया
  • एक्टर ने जख्मी भाई का फोटो किया शेयर

टीवी एक्टर और बिग बॉस 14 के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर के कजिन ब्रदर 30 दिनों तक हॉस्पिटल के ICU में गंभीर हालत में थे. अभिनव के कजिन ब्रदर को किसी ने इतनी बुरी तरह पीटा है कि वो जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है और पंजाब पुलिस से FIR फाइल करने की अपील की है. 

Advertisement

अभिनव ने बयां किया दर्द

अभिनव ने हास्पिटल के बेड पर लेटे हुए अपने जख्मी कजिन का फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने बताया कि 30 दिन आईसीयू में रहने बाद उनके भाई पैरालाइज हो चुके हैं. लेकिन अभी तक वो FIR दर्ज करवाने के लिए ठोकरे खा रहे हैं. उन्होंने पंजाब पुलिस से इस मामले में एक्शन लेने की भी अपील की है.

अभिनव ने अपने ट्वीट में लिखा- मेरे कजिन को बेहोशी की हालत में बेरहमी से पीटा गया था. कपड़े फाड़ दिए गए थे. उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया था, लेकिन किसी तरह वह बच गया. 30 दिन आईसीयू में रहा है.अब वह पैरालाइज्ड हो गया है. बहुत कुछ हो गया है लेकिन सभी पुलिस स्टेशन से FIR दर्ज करने की भीख मांग रहे हैं. 

Advertisement

बच्चे के साथ Nick Jonas की तस्वीर, क्या ये है Priyanka Chopra की बेटी? जानें सच 

अभिनव ने शेयर की कजिन की डिटेल

अभिनव ने अपनी पोस्ट में पंजाब पुलिस को टैग करने के साथ अपने भाई कि डिटेल भी शेयर की है. उन्होंने बताया उनके कजिन का नाम महेश शर्मा है. उम्र 36 साल है. अपनी इस पोस्ट के जरिए उन्होंने पंजाब पुलिस से एक्शन लेने की अपील की है और पूरे मामले की जानकारी भी साझा की है. 

अभिनव की बात करें तो वह बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के हसबैंड हैं. अभिनव खुद भी शो का हिस्सा रहे हैं. अभिनव को शो में काफी पसंद किया गया और उन्हें बिग बॉस से एक बड़ी पहचान मिली है. अभिनव कई सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं और कई म्यूजिक वीडियो में अपने लुक्स और अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement