scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम Afsana Khan को मिले थे राजनीति में आने के ऑफर, जानें क्यों ठुकराया?

जब अफसाना से पूछा गया क्या जिन पार्टी का उन्हें ऑफर आया था वो पसंद नहीं आई थी? जवाब में सिंगर बोलीं- दो पार्टी के ऑफर आए थे. मुझे लगता है जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ती है. लोगों को सेंसिबल बंदा चाहिए, मैंने सरेआम कहा कि मैं अभी राजनीति के काबिल नहीं हूं. इसमें ज्यादा पढ़े लिखे लोग चाहिए.

Advertisement
X
अफसाना खान
अफसाना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में दिखी थीं अफसाना खान
  • जल्द करने वाली है शादी, बनेंगी दुल्हन

बिग बॉस 15 में तहलका मचाने वाली सिंगर अफसाना खान तो आपको याद ही होगी. शो में क्या धमाल अफसाना ने किया था. चलो वो तो अब रही पुरानी बातें. अफसाना इन दिनों अपनी शादी पर फोकस कर रही हैं. शादी में बिजी अफसाना ने आज तक के खास प्रोग्राम पंजाब पंचायत में शिरकत की. यहां अफसाना ने खुलासा किया कि उन्हें दो पार्टियों ने पॉलिटिक्स में एंट्री करने का ऑफर दिया था. लेकिन सिंगर ने मना कर दिया. इसकी क्या वजह रही चलिए जानते हैं.

Advertisement

क्या राजनीति में आएंगी अफसाना खान?
सिंगर से जब पूछा गया कि क्या वो पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगी? जवाब में अफसाना ने कहा- मुझे दो बार विधायक बनने के लिए अप्रोच किया गया था. मैंने मना कर दिया था. क्योंकि मैं तो खुद अभी बच्ची हूं. मैं नासमझ हूं. मेरे ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी है. ये काम बड़ा जिम्मेदारी वाला है. अभी मैं 26 साल की हूं. जिम्मेदारी उठा सकती हूं लेकिन इसके लिए फ्री होना जरूरी है. मेरे पर परिवार की जिम्मेदारी है. परिवार के 5-7 मेंबर हैं. इसलिए मैंने मना कर दिया. मैं इतनी काबिल नहीं कि पूरा पंजाब को चला सकूं. 

बिकिनी स्टाइल ड्रेस को Urfi Javed ने दिया ऐसा ट्विस्ट, हाथ-पैरों में भी पट्टियां, देखकर उड़ जाएंगे होश
 

जब अफसाना से पूछा गया क्या जिन पार्टी का उन्हें ऑफर आया था वो पसंद नहीं आई थी? जवाब में सिंगर बोलीं- दो पार्टी के ऑफर आए थे. मुझे लगता है जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ती है. लोगों को सेंसिबल बंदा चाहिए, मैंने सरेआम कहा कि मैं अभी राजनीति के काबिल नहीं हूं. इसमें ज्यादा पढ़े लिखे लोग चाहिए. अपनी इस बात को कहते हुए अफसाना खान ये बताने से नहीं चूंकी कि उन्हें राजनीति पसंद है.

Advertisement

'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' 13 साल बाद फिर से देने जा रहा है दस्तक, 'तुलसी विरानी' के परिवार से जुड़ने का मिलेगा मौका
 

अफसाना खान ने कहा कि मुझे राजनीति का शौक तो है लेकिन अभी नेता नहीं बनूंगी. अभी सही वक्त नहीं आया है. तो अफसाना खान के फैंस ये उम्मीद जरूर कर सकते हैं कि भविष्य में कभी ना कभी वो अफसाना खान को नेता बने देख सकते हैं. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो सिंगर की चार दिन बाद अपने मंगेतर साज संग शादी है. अपनी शादी को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं.


 

Advertisement
Advertisement