scorecardresearch
 

अली गोनी और परिवार के साथ समय बिता रहीं जैस्मिन, शेयर किया एक्सपीरियंस

उन्होंने कहा-  फैमिली-फ्रेंड्स और जो लोग आपसे प्यार करते हैं उनके आस-पास होना हमेशा मजेदार रहा है. इस महामारी के दौर में ज्यादातर लोग अकेलेपन से जूझ रहे हैं. सौभाग्य से हमने सही फैसला लिया और जम्मू आ गए अली की फैमिली के पास.

Advertisement
X
अली गोनी के परिवार के साथ जैस्मिन
अली गोनी के परिवार के साथ जैस्मिन

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन का हाल ही में म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इसमें वो रियल लाइफ बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नजर आईं. अली गोनी और जैस्मिन भसीन के प्यार के चर्चे बिग बॉस के घर से छाए हुए हैं. दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री हिट रही. जैस्मिन इन दिनों जम्मू में अली गोनी और उनके परिवार के साथ समय बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने शूटिंग एक्सपीरियंस और अली गोनी के साथ बिताए समय के बारे में बात की है.

Advertisement

जैस्मिन ने शेयर किया एक्सपीरियंस
ETimes TV से बातचीत में उन्होंने कहा-  'फैमिली-फ्रेंड्स और जो लोग आपसे प्यार करते हैं उनके आस-पास होना हमेशा मजेदार रहा है. इस महामारी के दौर में ज्यादातर लोग अकेलेपन से जूझ रहे हैं. सौभाग्य से हमने सही फैसला लिया और जम्मू आ गए अली की फैमिली के पास. इसकी वजह से हम अकेलेपन से नहीं गुजरे.'

 

'हम खुश हैं कि परिवार के साथ हैं. ये आर्शीवाद है कि इस बुरे दौर में मैं परिवार और चाहने वालों के साथ हूं.  मैं और अली एक साथ रह रहे हैं और हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है. मेरे और अली के बीच सबकुछ पहले जैसा ही है. हमारी केमिस्ट्री, अंडरस्टैंडिंग, लड़ाईया, टांग खिंचाई सबकुछ.'

शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने लिखा दादी नीलिमा अजीम के लिए 'लव लेटर', फोटो वायरल

Advertisement

आगे जैस्मिन ने कहा- 'अली के परिवार को मैं तीन साल से जानती हूं. हमारे बीच कोई फॉर्मेलिटी नहीं है. हम दोस्त हैं. अली की फैमिली बहुत कूल है. सभी अच्छे लोग हैं. उनके साथ रहना मजेदार है.' 

रियल लाइफ में इमली की ऑनस्क्रीन मां को पहचानना मुश्किल, देखें PHOTOS

अली के साथ शूट करने को लेकर जैस्मिन ने कहा- 'अली बहुत प्रोफेशनल एक्टर हैं और अपने काम को लेकर काफी फोक्स्ड हैं. जब हम सेट पर होते है तो हम केवल कैमरा देखते हैं और अपने कैरेक्टर्स याद रखते हैं. हम पहले एक्टर्स हैं फिर दोस्त. सबकुछ बहुत अच्छा था.'

 

Advertisement
Advertisement