scorecardresearch
 

'बिग बॉस' फेम करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल बनेंगे 'लव गुरु'

टीवी इंडस्ट्री का रियल लाइफ कपल करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल अब टीवी पर 'लव गुरू' के अवतार में नजर आएंगे.

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना  और उपेन पटेल
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

टीवी इंडस्ट्री का रियल लाइफ कपल करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल अब टीवी पर 'लव गुरू' के अवतार में नजर आएंगे.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, करिश्मा और उपेन अब टीवी के रियलिटी शो 'लव स्कूल' को होस्ट करते हुए नजर आएंगे जहां असल जिंदगी के 8 कपल्स को फिर से प्यार करना सिखाएंगे. यह शो एक तरह से उपेन और करिश्मा के 'बिग बॉस' शो के दिनों की याद भी दिलाएगा क्योंकि इन कंटेस्टेंट को भी ढेर सारे कमरों के वाले घर में रखा जाएगा. उपेन ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'एक इंसान को रिलेशनशिप मजबूत रखने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए. इस शो के साथ मुझे अपनी एक्टिंग के अलावा मुझे अपने बाकी टैलेंट दिखाने का भी मिलेगा.' उपने ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और मेरी करिश्मा तन्ना लव स्कूल को होस्ट और जज करने जा रहे हैं.'

Advertisement
इस बारे में करिश्मा ने कहा, 'हमें यह सौभाग्य मिला है की हम यंग कपल्स को फिर से कनेक्ट करवा सकें. इस शो का मकसद लव और रोमांस को जिंदा रखना और उसे दिन ब दिन आगे बढ़ाना है. करिश्मा ने अपने इस नए शो के बारे में ट्वीट किया है.

Advertisement
Advertisement