रियलिटी शो 'बिग बॉस' से घर-घर में फेमस हो चुकी एक्ट्रेस-मॉडल मनीषा रानी सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. लोग उनके डांस और रील्स के दीवाने बने रहते हैं. उनका ओरिजिनल अवतार और लहजा लोगों को बेहद पंसद आता है और शायद यही वजह है कि वो अब बहुत जल्द अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. मनीषा ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए शो के पोस्टर को रिलीज करके दी है.
मनीषा रानी का एक्टिंग डेब्यू
हाल ही में मनीषा रानी अपने नए शो 'हाल-ए-दिल' के बारे में बात करती नजर आईं. उन्होंने सास बहू बेटियां की टीम के साथ खास बातचीत में शो में अपने किरदार और इसकी कहानी का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि शो में किरदार उनकी असल जीवन की ही तरह है.
देखें मनीषा रानी की सास बहू बेटियां संग एक्सक्लूजिव बातचीत:
उनका किरदार उनकी ही तरह चुलबुला और मस्ती मजाक करने वाला है. उसमें काफी भोलापन और दुनियादारी की खबर ना रखने वाले गुण हैं. उन्होंने आगे शो की कहानी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके शो की कहानी काफी स्वीट और एंटरटेनिंग होने वाली है जिसे देखने में लोगों को मजा आने वाला है.
यू-ट्यूब पर आएगा मनीषा का नया शो
मनीषा ने आगे बताया कि उनका ये किरदार बाकी आम लड़कियों की कहानी से भी रिलेट करेगा. वो इस किरदार से बहुत जल्दी और आसानी से जुड़ जाएंगी. ये पहला मौका है जब वो एक लीड रोल में दिखने वाली हैं, इससे पहले उन्होंने एक्टिंग की है लेकिन इतने खास रोल्स नहीं किए हैं.
मनीषा ने कहा कि पहली बार होगा जब वो एक्टिंग करेंगी और किसी और के लिखे डायलॉग को बोलेंगी क्योंकि वो असल जिंदगी में काफी बिंदास और बेबाकी से बोलती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो ये प्रोजेक्ट में काफी अच्छा करेंगी. बात करें मनीषा के शो की, तो ये शो एक्टर रवि दुबे और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने प्रोड्यूस किया है. शो 'ड्रीमियाता ड्रामा' के यू-ट्यूब चैनल पर आएगा.