बिग बॉस 14 से लाइमलाइट में आईं निक्की तंबोली का शो में सिंगर राहुल वैद्य संग कभी दोस्ती कभी दुश्मनी वाला रिश्ता देखने को मिला. बिग बॉस के बाद दोनों ही खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा बने हैं. एक इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने राहुल वैद्य संग अपनी इक्वेशन के बारे में बताया है.
राहुल संग बॉन्ड पर बोलीं निक्की तंबोली
ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए निक्की तंबोली ने बताया कि वे और राहुल फिर से दोस्त बन गए हैं. उन्होंने अपने बीच की सारी कड़वाहट को भुला दिया है. निक्की ने कहा- मेरी राहुल वैद्य संग बॉन्डिंग एक बार फिर से अच्छी हो गई है. वो खतरों के खिलाड़ी 11 में अच्छा कर रहे हैं. हमारा हमेशा से ही अच्छा बॉन्ड था लेकिन हमारी लड़ाईयां भी होती थीं. क्योंकि बिग बॉस हाउस में ऐसी ही परिस्थितियां होती थीं.
प्रेग्नेंसी के बाद फिर से पुरानी शेप में लौट रहीं अनीता हसनंदानी, फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी
निजी तौर पर, हम दोनों के दिल में कभी एक दूसरे के लिए कुछ गलत नहीं था. मैं खुश हूं कि हम फिर से दोस्त बन गए हैं. मुझे खुशी है कि सब सही हो रहा है. निक्की स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का हर फेज एंजॉय किया है. वे इसे अपनी जिंदगी का कीमती समय मानती हैं. निक्की की शो में अर्जुन बिजलानी, सना मकबूल, आस्था गिल संग अच्छी दोस्ती हो गई है. विशाल आदित्य सिंह संग भी निक्की का अच्छा रिश्ता है. अभिनव शुक्ला संग तो निक्की को दोस्ती पहले से है जो अब और मजबूत हो गई है.
10 साल से रिलेशन में हैं करण वी ग्रोवर-पॉपी जब्बल, पार्किंग एरिया में हुई थी मुलाकात
निक्की के अपकमिंंग प्रोजेक्ट्स
बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद निक्की तंबोली के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनके कई नामी सिंगर्स संग म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रहे हैं. निक्की तंबोली का टोनी कक्कड़ संग गाना रिलीज हुआ है. मिलिंद गाबा संग निक्की का एक और ट्रैक शांति रिलीज को तैयार है. इसके अलावा निक्की के एयरपोर्ट लुक्स चर्चा में रहते हैं. आए दिन वे पैपराजी के कैमरे में क्लिक होती हैं.