बिग बॉस 14 की फाइनलिस्ट निक्की तंबोली ने रियलिटी शो से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. बिग बॉस ने निक्की की किस्मत बदल दी है. निक्की की आज अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है. वे सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग लुक्स की वजह से छाई रहती हैं. निक्की का पूरा फोकस अब अपने करियर को संवारने पर है. निक्की का कहना है कि वे एकता कपूर के शो नागिन का हिस्सा बनना चाहती हैं.
डेली शोप से नहीं है निक्की को दिक्कत
स्पॉटबॉय से बातचीत में निक्की ने एक्टिंग के लिए अपने प्यार को जाहिर किया. वे कहती हैं- मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है. रियलिटी शो के बाद मैं एक्टिंग पर फोकस करना चाहती हूं. मैं ओटीटी को एक्पलोर करना चाहूंगी. लेकिन इस दौरान मैं साउथ में फिल्म में काम भी जारी रखूंगी. अगर कोई अच्छा रोल ऑफर हो तो मुझे डेली शोप करने में कोई दिक्कत नहीं है. मैं दर्शकों से कनेक्ट होकर उनका दिल जीतना चाहती हूं. अगर शो में मेरा किरदार रो रहा है तो मैं उस सीन को इस तरीके से करना चाहती हूं कि लोग भी रोना शुरू कर दें. मुझे पता है कि मैं एक अच्छी अदाकारा हूं लेकिन मैं उस सही वक्त का इंतजार कर रही हूं.
रामायण के 'सुमंत' का निधन, राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन संग किया था काम
नागिन में करना चाहती हैं काम
निक्की को सुपरनैचुरल शो करने में भी कोई परेशानी नहीं हैं. वे कहती हैं- अगर मुझे नागिन ऑफर हुआ तो मैंने आंख बंद करके हां कह दूंगी. मैं काफी एक्सप्रेसिव हूं और मुझे ड्रामा करना पसंद है. मुझे लगता है मैं नागिन शो के लिए परफेक्ट हूं. नागिन एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी भी है. कौन उसका हिस्सा नहीं बनना चाहेगा. एकता कपूर के साथ काम करने का मौका एक ऐसा अवसर है जिसे मैं मिस नहीं करना चाहूंगी.
धूप की दीवार में दिखेगी श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी, जानें कौन है
अब निक्की ने तो अपनी इच्छा जाहिर कर दी, देखना होगा कि उन्हें नागिन में कोई रोल ऑफर होता है या नहीं. निक्की से पहले राखी सांवत ने भी नागिन में लीड रोल प्ले करने की इच्छा जताई थी. निक्की रियलिटी शोज के अलावा म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर रही हैं. उनका हालिया सॉन्ग कल्ला रह जाएगा को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं.