scorecardresearch
 

राहुल वैद्य की शादी के बाद घर में हुई पूजा, महाराष्ट्रियन लुक में दिखीं दिशा परमार

शादी के बाद राहुल और दिशा परमार के घर में पूजा रखी गई. इस पूजा में राहुल और दिशा दोनों ही एथनिक लुक में दिखे. एक तरफ जहां दिशा पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहने महाराष्ट्रियन लुक में नजर आईं. वहीं राहुल धोती-कुर्ता पहने दिखे.

Advertisement
X
राहुल और दिशा
राहुल और दिशा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिशा संग हुई राहुल की शादी
  • चर्चा में रही राहुल वैद्य की वेडिंग
  • शादी की फोटोज हो रहीं वायरल

सिंगर राहुल वैद्य बीते काफी दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही फ्रंट पर वो सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक तरफ तो राहुल वैद्य को रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में वो शादी के बंधन में बंधे हैं. 16 जुलाई को राहुल की शादी सम्पन्न हुई. शादी के बाद के रिचुअल्स के वीडियो और फोटोज भी सामने आ रहे हैं. 

Advertisement

शादी के बाद हुई पूजा

शादी के बाद राहुल और दिशा परमार के घर में पूजा रखी गई. इस पूजा में राहुल और दिशा दोनों ही एथनिक लुक में दिखे. एक तरफ जहां दिशा पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहने महाराष्ट्रियन लुक में नजर आईं. वहीं राहुल धोती-कुर्ता पहने दिखे. साड़ी में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वो मांग सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिखीं. अपने पूरे लुक को उन्होंने गोल्ड जूलरी से कंप्लीट किया.


अनिल कपूर ने ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय एथलीट का बढ़ाया हौसला, रनिंग करते शेयर किया Video

    

 

हिना खान के पिता के निधन को हुए तीन महीने, बोलीं- पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी अब...

बता दें कि इससे पहले दिशा के गृह प्रवेश का वीडिया भी खूब वायरल हुआ था. वो लाल रंग के सूट में नजर आई थीं. राहुल की मां ने दिशा का बड़े प्यार से घर में स्वागत किया. 

Advertisement

राहुल और दिशा की लव स्टोरी की बात करें तो इसे बिग बॉस से चर्चा मिली. राहुल ने नेशनल टीवी पर दिशा को उनके बर्थडे पर प्रपोज किया था. राहुल का प्रपोजल खूब चर्चा में रहा. दिशा भी राहुल से इम्प्रेस दिखीं. बिग बॉस के बाद से दोनों की जोड़ी को कई बार साथ देखा गया.

 

Advertisement
Advertisement