scorecardresearch
 

बजने वाली है शहनाई, राहुल वैद्य-दिशा परमार ने शेयर किया शादी का कार्ड

फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. दोनों के साथ में दो म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं. पहले खबरें थीं कि कपल जून में शादी करेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. राहुल पिछले दिनों ही केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 का शूट कर लौटे हैं. अब राहुल का सारा फोकस अपनी शादी और सिंगिंग करियर पर है. 

Advertisement
X
राहुल वैद्य, दिशा परमार
राहुल वैद्य, दिशा परमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होने वाली है दिशा-राहुल की शादी
  • बिग बॉस में किया था दिशा को प्रपोज
  • फैंस की फेवरेट राहुल-दिशा की जोड़ी

सेलेब्रिटी कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य के अफेयर का खुलासा बिग बॉस 14 में हुआ था. जब राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों शो खत्म होने के बाद जल्द ही सात फेरे लेने वाले थे,. लेकिन पैनडेमिक और कोरोना की दूसरी लहर की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई थी. अब दोनों की शादी की ऑफिशियल डेट का ऐलान हो गया है.

Advertisement

किस दिन होगी राहुल-दिशा की शादी
ये लवबर्ड 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा. राहुल ने सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड शेयर कर फैंस को ये गुडन्यूज दी है. राहुल-दिशा को फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. जैस्मिन भसीन का भी रिएक्शन आया है. वे राहुल की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूड, राखी सावंत, शेफाली जरीवाला ने भी राहुल को बधाई दी है.

राहुल वैद्य के परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. खबर के मुताबिक, दोनों की इंटीमेट वेडिंग होगी. जहां करीबी लोग ही शामिल होंगे.

अपनी शादी का प्लान शेयर करते हुए राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा- दिशा और मैं हमेशा से ही अपनी शादी का फंक्शन प्राइवेट चाहते थे. हम चाहते हैं कि हमारे करीबी लोग शादी का हिस्सा बन हमें आशीर्वाद दें. शादी वेदिक रीति रिवाजों से होगी. गुरबानी सेरेमनी भी रखी जाएगी. वहीं दिशा ने शादी के प्लान पर कहा- मेरे लिए आइडल वेडिंग वो है जो इंटीमेट हो. शादी दो लोगों और उनके परिवार का मिलन है. मैं सिंपल वेडिंग चाहती थी और मैं खुश हूं कि ऐसा ही हो रहा है.

Advertisement

राहुल-दिशा दोनों के साथ में दो म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं. पहले खबरें थीं कि कपल जून में शादी करेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. राहुल पिछले दिनों ही केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 का शूट कर लौटे हैं. अब राहुल का सारा फोकस अपनी शादी और सिंगिंग करियर पर है. 


 

Advertisement
Advertisement