scorecardresearch
 

'8 साल की उम्र में अंकल ने रेप किया, बॉडी पर हॉट वैक्स डालकर...', डिजाइनर Rohit Verma बोले- प्रॉस्टिट्यूट बनकर भी किया काम

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने कुछ ऐसे शॉकिंग खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. रोहित ने बताया कि जब वो 8 साल के थे, तब उनके रियल अंकल ने उनका रेप किया था. उन्होंने ये भी बताया कि वो एक फेमस एक्टर संग लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं.

Advertisement
X
रोहित वर्मा
रोहित वर्मा

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने शॉकिंग खुलासा किया है. रोहित ने अपनी जिंदगी के डरावने और कड़वे सच को दुनिया के सामने रिवील किया है. रोहित वर्मा ने बताया कि जब वो 8 साल के थे, तब उनके एक अंकल ने उनका यौन शोषण किया था. 

Advertisement

रोहित ने किए शॉकिंग खुलासे

रोहित ने बताया कि वो एक बहुत अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके फैमिली मेंबर्स आज भी पुराने रीति-रिवाजों को फॉलो करते हैं. रोहित ने बचपन के डरावने इंसीडेंट का खुलासा करते हुए कहा है कि उनके अंकल ने उन्हें साड़ी पहनने पर मजबूर किया था और उनकी बॉडी पर हॉट वैक्स डाली थी. 

रोहित ने कहा- ये सच है कि मैं एक अच्छी फैमिली से आता हूं. लेकिन मेरे रियल अंकल ने ही बचपन में मेरा यौन शोषण किया था. 8 साल की उम्र में मेरे अंकल ने मेरा रेप किया था. 

रोहित ने आगे कहा- वो मुझे साड़ी पहनाकर मेरे ऊपर हॉट वैक्स डालते थे और फिर मेरे साथ डरावने एक्ट करते थे. ये सब मेरे अंकल ने मेरे साथ लगातार 3-4 साल तक किया. मैंने डर की वजह से कभी अपने पैरेंट्स से यह सब बातें शेयर नहीं कीं. 

Advertisement

एक्टर संग लिव-इन में थे रोहित

रोहित ने उन पलों को भी याद किया, जब उन्होंने मुंबई में एक प्रॉस्टिट्यूट के तौर पर काम किया. वे उस समय साड़ी पहनते थे. रोहित ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के काले सच के बारे में भी बताया. उन्होंने ये भी कहा कि वो एक पॉपुलर एक्टर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं. लेकिन जब उस एक्टर को काम मिलने लगा, तो वो चला गया. रोहित ने बताया कि जब वो उस एक्टर से उनके लिए उसकी फीलिंग्स के बारे में पूछते हैं तो वो कहता है कि उसने रोहित को बेड पर अच्छा टाइम दिया है. 

रोहित के ये खुलासे वाकई में किसी को भी परेशान कर सकते हैं. लेकिन उनकी हिम्मत की सराहना करनी होगी कि उन्होंने अपने बारे में इतना कुछ रिवील किया. 

 

Advertisement
Advertisement