scorecardresearch
 

Rashami Desai ने Umar Riaz संग किया धमाकेदार डांस, किलर मूव्स देख फैंस बोले- सुपर से ऊपर

उमर रियाज और रश्मि देसाई का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग को काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए उमर और रश्मि के किलर डांस मूव्स...

Advertisement
X
उमर रियाज और रश्मि देसाई
उमर रियाज और रश्मि देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रश्मि ने उमर संग किया डांस
  • सोशल मीडिया पर छाया उमर और रश्मि का वीडियो

उमर रियाज (Umar Riaz) और रश्मि देसाई (Rashami Desai)  को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. बिग बॉस 15 के बाद से फैंस रश्मि और उमर को एक साथ देखने के लिए बेकरार रहते हैं. रश्मि देसाई ने अब उमर रियाज संग एक रील वीडियो शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है. वीडियो में दोनों का अंदाज दिल जीतने वाला है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया उमर-रश्मि का वीडियो

रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रश्मि और उमर एक दूसरे के साथ धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों फुल परफेक्शन के साथ एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उमर और रश्मि की एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग और केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत रही है. 

रश्मि ने उमर संग डांस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- On loop 💞 ♾. अब आप एक्ट्रेस के कैप्शन से ही समझ सकते हैं कि दोनों ने एक दूसरे की कंपनी को कितना एन्जॉय करते हैं. 

न्यूड लिपस्टिक-स्मोकी आईलाइनर और मैटेलिक कलर की शॉर्ट ड्रेस में ऐसी दिखीं जाह्नवी कपूर!


कट-आउट जंपसूट में Rihanna का सिजलिंग लुक, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दिए किलर पोज 

Advertisement

फैंस ऐसे कर रहे रिेएक्ट
उमर रियाज और रश्मि देसाई को एक साथ डांस करते देखकर दोनों के फैंस काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो. एक और यूजर ने लिखा- We love #umrash 💓.  एक अन्य यूजर ने लिखा- Super se upar mam🔥🔥👏👏. 

रश्मि और उमर के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस के रिएक्शन से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों को साथ देखकर वो कितना खुश हैं. बता दें कि उमर और रश्मि की बिग बॉस 15 में खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. दोनों ने अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस के दिल जीत लिए थे. अब एक बार फिर #umrash की वीडियो ने फैंस को अपने अंदाज से मदहोश कर दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement