scorecardresearch
 

Bigg Boss के बाद बॉ‍क्‍सिंग करते नजर आएंगे विकास गुप्ता, देखें फर्स्ट लुक

बिग बॉस के बाद एकता कपूर के साथ नया शो लेकर लौटे विकास गुप्ता, बॉक्सर के लुक में आएंगे नजर.

Advertisement
X
एकता कपूर और विकास गुप्ता
एकता कपूर और विकास गुप्ता

Advertisement

टीवी क्वीन एकता कपूर ने विकास गुप्ता के बतौर प्रोड्यूसर आने वाली वेब सीरीज 'पंज बीट' का पहला लुक दर्शकों के साथ शेयर किया है. बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता के इस शो को लेकर उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं.

बिग बॉस के बाद ये है विकास गुप्ता का मास्टर'प्लान', दोस्त को देंगे मौका

एकता ने ट्विटर पर विकास के इस शो के लुक को शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे इसकी घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि बिग बॉस में दर्शकों को एंटरटेन करने वाले, बेस्ट एंटरटेनर विकास गुप्ता एक बार फिर नया शो लेकर आ रहे हैं. ये है शो पंच बीट का पहला लुक. शो की बाकी स्टार कास्ट के बारे में जल्द खुलासा होगा.'Will soon announce more. For now, The coolest school ever! Produced by the very enterprising @lostboy54 also very entertaining, after Bigg Boss 👀😂

Advertisement

Here comes #Puncchbeat! Cast to be revealed soon!! pic.twitter.com/7MTNbLP7dS

— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) March 31, 2018

विकास गुप्ता ने भी एकता कपूर के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए ट्वीट किया है, पंच बीच की शुरुआत हो चुकी है, मुझे एक बार फिर एकता कपूर के साथ काम करने और उनके बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं और नर्वस भी हूं.'

विकास गुप्ता के हाथ लगा बड़ा जैकपॉट, इस शो में करेंगे शिरकत

विकास गुप्ता इससे पहले भी ALT बालाजी की वेब सीरीज 'क्लास 2017' को प्रोड्यूस कर चुके है. पंच बीट को लेकर विकास गुप्ता ने ने इंडिया टुडे के साथ यह रिपोर्ट कन्फर्म कर दी है कि ये शो एक बॉक्सिंग सीरिज है जिसमें बिग बॉस में नजर आ चुके प्रियांक एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. इस शो में विकास का भी यंग लुक देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस शो को यंग जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसकी कहानी स्कूल जाने वाले बच्चों के इर्द गिर्द घूमती है.

विकास ने बताया कि वह इस शो के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह इसके लिए खूब एक्सरसाइज और बॉक्सिंग ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement