शिल्पा शिंदे की जीत के साथ बिग बॉस 11 खत्म हो गया है. 105 दिन चले रियलिटी शो ने फैंस का खूब मनोरंजन किया. लेकिन शो के खत्म होने के साथ ही फैंस में निराशा छा गई है. उन्हें यह नहीं सूझ रहा है कि अब वो बिग बॉस की जगह क्या देखें.
ट्विटर पर बिग बॉस के क्रेजी फैंस ने अपनी परेशानी जगजाहिर की है. कुछ फैंस ने तो खुद के बर्बाद हो जाने का भी दावा किया है. एक फैन ने लिखा, अरे कलर्स वालों ये तो बता दो कि बिग बॉस खत्म होने के बाद क्या करना है. मैं तो बर्बाद हो जाऊंगा. फैंस ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्स बिग बॉस के लिए क्रेजी हैं. इन्हीं में से एक हैं अनीता हसनंदानी. जिन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज के बाद मेरा क्या होगा.
Aaj ke badd merrra kya hoggaaaa #BB11 BigBoss 🤪😫 pic.twitter.com/WdT1bZaKMh
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) January 14, 2018
I'll miss #BB11 . Big Boss.
I dont know What I'm gonna watch from tmm. #BB11 @BiggBoss pic.twitter.com/JOK5UhXWn4
— NABILA (@thereal_niaa) January 14, 2018
शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता
साल में एक बार आने वाले टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के करोड़ों फैंस हैं. अलग और मजेदार कंटेंट की वजह से फैंस को हर साल इसका इंतजार रहता है. साढ़े तीन महीने चलने के बाद इस शो की दर्शकों को लत लग जाती है. कुछ फैंस तो ऐसे होते हैं जो इन 105 दिन बिग बॉस शो को देखते हुए उठते हैं और सोते हैं.
@ColorsTV @BiggBoss @itsKannu Arey Yeh to bta do ki kl se kya krna hai big boss Khtm hone ke baad... Main to barbaad ho jaunga...😂😩
— Rishabh Jain (@Rishabhjain96rj) January 14, 2018
यह बात तो सच है कि बिग बॉस की जगह कोई शो नहीं ले सकता. यह सीजन क्या खत्म हुआ फैंस बिग बॉस-12 के इंतजार में बैठे हैं. लेकिन चैनल वालों ने भी बिग बॉस की कमी पूरी करने के लिए नए शोज का इंतजाम कर लिया है.
BF के साथ घर पहुंची हिना, फिनाले में शिल्पा से मिले इतने कम वोट
दर्शकों की जानकारी के लिए बताते चलें कि बिग बॉस की जगह शनिवार और रविवार को सिंगिग रियलिटी शो राइजिंग स्टार-2 आएगा. साथ ही वीक डेज में रात 10.30 बजे बेलन वाली बहू सीरियल आएगा. इन दोनों शोज का बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में प्रमोशन भी हुआ था.