एजाज खान को बिग बॉस के घर में आए हुए अभी कुछ ही दिन गुजरे हैं लेकिन उनके रवैये ने घर के सभी सदस्यों को भड़का दिया है. जब से एजाज घर में आए हैं, वे हर किसी के साथ तुरंत दोस्ताना होना चाहते हैं. जिसकी जमकर आलोचना की जा रही है.
संग्राम की विशिंग वॉल में मांगी गई मुराद को पूरा कर दिया जाता है. इसके एवज में संग्राम से कहा जाता है कि वे घर के सदस्यों के बीच में से एक सेवक चुन लें जो उनकी सारी बातों को पूरा करे. एजाज अपना काम करने से मना कर देते है. घर के कप्तान होने के नाते अरमान एजाज से कहते हैं कि उन्हें नियमों का पालन करना होगा. एजाज अरमान की सलाह को खलल के तौर पर देखते हैं.
अरमान एजाज को अपना रुख बताने में लगे रहते हैं लेकिन वे उनकी सुनने को तैयार नहीं होते और अरमान पर टूट पड़ते हैं. बतौर कप्तान अरमान एजाज से कहते हैं कि वे दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले अपने इन तौर-तरीकों को छोड़ें क्योंकि नए होने के नाते उन्हें घर के कायदों से रू-ब-रू होना होगा. एजाज अपना गुस्सा निकालना जारी रखते हैं. वे गौहर से भी काफी सख्त लहजे में बात करते हैं. वे एजाज से अपनी आवाज धीमी करने के लिए कहती हैं. एजाज को काबू में करने के लिए बिग बॉस अरमान को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और वे उन्हें अधिकार देते हैं कि एजाज अपने टास्क को सही से करें. सबका पारा सातवें आसमान पर है, देखें बात कहां तक जाती है.