scorecardresearch
 

इस दिन होगा बिग बॉस का फिनाले, सामने आई लेटेस्ट डेट

बिग बॉस की टीआरपी को देखते हुए इसके पांच हफ्ते बढ़ाने का फैसला किया गया है. अब चर्चा है कि शो का फिनाले 16 फरवरी को शूट होगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई और प्यार एक आम बात है. घर के सदस्यों का यही अंदाज दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है. अब आगे शो का रुख भी ऐसा ही रहने वाला है. फिलहाल अभी के हिसाब से देखें तो शो एकदम हिट साबित हो रहा है. टीआरपी के चार्ट पर भी शो ऊपर पहुंच गया है.

शो की बढ़ती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने इसकी अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. आमतौर पर शो तीन महीने के लिए होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो के पांच हफ्ते और बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि पहले शो के होस्ट सलमान खान को लेकर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई थी क्योंकि सलमान अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी बिजी थे.

हालांकि अभी तक इसकी कोई खबर नहीं है कि सलमान आगे शूट करने के लिए राजी हुए हैं या नहीं, लेकिन शो के फिनाले की जानकारी जरूर सामने आ गई है. ई-टाइम्स के मुताबिक, बिग बॉस का फिनाले 16 फरवरी 2020 को शूट किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो ये अपने आप में एक बड़ी बात होगी क्योंकि ऐसा फैसला पहली बार होगा. जब शो को पांच हफ्ते तक आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.

Advertisement

बिग बॉस में नजर आएंगी ये जोड़ियां

बिग बॉस के घर में अब जोड़ियां भी बननी शुरू हो गई हैं. जहां एक तरफ दर्शकों असीम रियाज-हिमांशी खुराना की जोड़ी देखने को मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग भी लोगों की जुबान पर है. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शरारतें देखने को मिलेंगी.

Advertisement
Advertisement